अपने दम पर खिलाड़ी गुरूदीप सिंह बख्शी ने स्वर्ण पदक जीतकर करिशमा कर दिखाया है। कृष्णपाल गूर्जर
CITYMIRRORS-NEWS-भारतीय जनता पार्टी का 37वें स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा द्वारा नगर निगम सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर, मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा, प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश भट्ट, प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, चेयरमैन अजय गौड, महापौर सुमन बाला, नीरा तोमर, जिला महामंत्री देवेन्द्र चौधरी, सोहनपाल सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनिता शर्मा, युवा अध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी जित्ते, मीडिया प्रभारी ठा. अनिल प्रताप सिंह, इस अवसर श्रीलंका में 27 से 30 मार्च तक आयोजित स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 105 किलोग्राम वर्ग में खिलाड़ी गुरूदीप सिंह बख्शी के स्वर्ण पदक जीतने पर देश का नाम रोशन करने पर केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर ने स्वागत किया। और गीता भेंट कर सम्मान किया । वहीं खिलाड़ियों को बंधाई देते हुए कहा कि प्रतिभाओं की देश में कमी नहीं है । लेकिन कुछ समस्याओं के कारण प्रतिभाएं निखर नहीं पाती है । अपने दम पर लिफ्टर गुरूदीप सिंह बख्शी ने स्वर्ण पदक जीतकर करिशमा कर दिखाया है। इसके लिए मै इन्हे बधाई देता हूं। और भविष्य के लिए अपनी शुभकांनाए देता हूं।
इस अवसर पर गुरूदीप सिंह बख्शी ने कहा कि देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं । बस कमी है सही प्लेटफॉर्म मिलने की । मुझे सरकार पर पूरा भरोसा है कि वो देश की होनहार प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे लाने का काम करेंगी। कार्यक्रम में गुरूदीप सिंह बख्शी के पिता पीएस बख्शी ने कहा कि उन्हें फर्क है । गुरूदीप के कड़ी मेहनत और लगन को देखकर मुझे लग रहा था कि इस बार गुरूदीप गोल्ड मेडल लेकर आएगा। वहीं अभिनव जैन बीजेपी नेता ने भी अपनी बधाई दी।