प्रसिद्ध उद्योगपति केसी लखानी के आह्वान पर सेक्टर-24 को कूड़ा और गंदगी मुक्त बनाए जाने के अभियान की हुई शुरुआत।
CITYMIRRORS-NEWS-प्रसिद्ध उद्योगपति केसी लखानी के आह्वान पर मंगलवार को सेकटर-24 को कूड़ा मुक्त बनाए जाने की मुहिम का शुभारंभ किया गया। जिला उपायुक्त समीरपाल की मौजूदगी में यह अभियान सेक्टर-24 के प्लाट नंबर 131 से किया गया। उद्योगपति तथा उप महापौर मनमोहन गर्ग ने भी अभियान की सराहना की। लखानी ने कहा कि हर नागरिक को स्वच्छता अपने घर से ही शुरू करनी चाहिए, तभी बेहतर परिणाम मिलेंगे। उपायुक्त समीरपाल ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में खाली स्थानों की सफाई की जानी चाहिए, जिससे कूड़ा इकट्ठा न हो। उद्योगपति सुनील गुलाटी ने उपायुक्त का ध्यान सेक्टर-24 मार्केट की ओर भी दिलाया और मांग की कि यहां की दुकानों को अलाट किया जाए। ताकि खोखे और रेहड़ी वाले जगह जगह कब्जा ना करे। इस अवसर पर उद्योगपति केसी लखानी ने कहा कि यहां कई लोगों ने अवैध कब्जे किए हुए है। ऐसे में अगर हमे प्रशासन का सहयोग मिले तो हम इस एरिये को 2 अक्टूबर तक साफ- सुथरा कर देगें। इस मौके पर डीएन कथूरिया, शम्मी कपूर, आरएल बोरर, संजय गुलाटी, नरेंद्र अग्रवाल, पीपी सिंह, प्रवीण मोहंती ने हर संभव सहयोग का संकल्प दोहराया। फरीदाबाद इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन के कार्यकारी निदेशक कर्नल एसके कपूर ने भी अपने विचार प्रकट किए। इस अवसर पर जिला उपायुक्त समीरपाल सरो ने कहा रेडक्रास सोसाइटी के सहयोग से औद्योगिक क्षेत्र में अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत ऐसे वाहन चलाए जाएंगे, जिनमें खान-पान की सुविधा होगी। सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक लोगों को कम कीमत पर खाने-पीने की चीजें मिलेंगी।