आइएमए के आह्वान पर सरकार से दुखी डॉक्टरों ने जोरदार किया प्रदर्शन ।
CITYMIRRORS-NEWS-इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के आह्वान पर शहर के सभी निजी अस्पताल, क्लीनिक, निजी प्रेक्टिस करने वाले चिकित्सक, आयुष चिकित्सक, लैब संचालकों ने जिले के प्रधान डॉ.सुरेश अरोड़ा के नेतृत्व में बादशाह खान चौक से नीलम चौक तक पैदल मार्च करते हुए क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट के विरोध में प्रदर्शन किया । वहीं सेक्टर-12 लघु सचिवालय जाकर प्रशासन को सरकार के नाम ज्ञापन सौंप। और एक्ट को वापस लेने की मांग की। वहीं दूसरी और शहर में निजी अस्पतालों में हड़ताल के दौरान केवल इमरजेंसी सेवाएं चालू रहीं। बाकी निजी क्लीनिक एवं अस्पतालों के दरवाजे मरीजों के लिए पूरी तरह से बंद रहे। कई हॉस्पिटल के बाहर नोटिस लगा हुआ था। जिस पर लिखा हुआ था कि आज डॉक्टर्स हड़ताल पर हैं, इसलिए उनका उपचार संभव नहीं है। वहीं सुबह करीब 10 बजे बादशाह खान चौक पर एकत्रित होने से पहले डॉक्टरों ने अपने क्लीनिकों व अस्पतालों में पहले से भर्ती मरीजों को देखा और उनके उपचार में आवश्यक बदलाव के बारे में नर्सिंग स्टाफ को हिदायत दी। इस तरह से जिले के लगभग सभी बड़े अस्पताल, संचालक और निजी प्रेक्टिस करने वाले डॉक्टर हड़ताल में शामिल हुए। हड़ताल को इंडियन डेंटल एसोसिएशन फरीदाबाद व आयुष चिकित्सकों ने भी अपना समर्थन दिया था। हड़ताल में इन वर्गों के डॉक्टर भी नारे लगाते नजर आए। इस हड़ताल को लेकर बातचीत में प्रधान, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन,डॉ.सुरेश अरोड़ा, प्रधान ने कहा कि सरकार ने नर्सिंग होम व अस्पतालों के लिए नया एक्ट बनाया है। यह एक्ट काफी सख्त है, जिससे नर्सिंग होम आदि का रजिस्ट्रेशन कराने में विभिन्न कठिनाइयां आएंगी। हरियाणा में यह एक्ट लागू न हो, इस विषय में स्वास्थ्य मंत्री के साथ आइएमए की बैठक भी हुई थी, जिस पर सरकार ने सुझाव मानते हुए इसमें बदलाव का आश्वासन भी दिया था, पर अब सरकार इससे इंकार कर रही है। इसी वजह से हमने हड़ताल की। हमारी हड़ताल पूरी तरह से कामयाब रही, इस वजह से कुछ लोगों को परेशानी हुई, जिसका हमें खेद है, पर लोकतांत्रिक ढंग से अपनी बात रखने का हमारे पास यही विकल्प हड़ताल में डॉ.अनिल गोयल, डॉ.पीसी सेठ, डॉ.आरएन रस्तोगी, डॉ.पुनीता हसीजा, डॉ.संजय टुटेजा, डॉ.अक्षत नय्यर, डॉ.नरेश ¨जदल, डॉ. राशि टुटेजा, डॉ. राकेश कपूर, डॉ. म¨नद्र आहूजा, डॉ. बीके शर्मा, आयुष आइएमए प्रधान डॉ. बीपी ¨सगला, डॉ. आशीष गुप्ता, डॉ. ज्ञानेंद्र सहपाठी, डॉ. न¨रदर घई, डॉ. अनूप कुंडु डॉ. भारती गुप्ता, डॉ. ललित हसीजा, डॉ. एके बक्शी, डॉ. पीएस आहूजा, डॉ. राजीव गुंबर, डॉ. सीके मिश्रा, डॉ. कपिल भाटिया, डॉ. निशा कपूर आदि मौजूद थे।