मदर्स डे के अवसर पर गर्भवती महिलाओं के फैशन शो का आयोजन करेगा। एशियन हॉस्पिटल
CITYMIRRORS-NEWS-देश और विदेश में प्रसिद्ध एशियन हॉस्पिटल मदर्स डे के अवसर पर गर्भवती महिलाओं के फैशन शो का आयोजन कर रहा है। यह जानकारी मीडिया प्रभारी ईशा वर्मा ने दी । उन्होंने बताया कि शहर में पहली बार इस तरह के प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। हॉस्पिटल का मकसद केवल इतना है कि मां जो कि त्याग की मूर्ति कहलाती है। जो पहले अपने परिवार चिंता करती है। फिर अपने बारे में सोचती है। उसके देखभाल कैसे हो उसकी कोख पल रहा बच्चा जो कि कल समाज का हिस्सा बनेगा । उसके केयर और मां की परवरिश गर्भावस्था में कैसे हो। इन्ही सब को कीजानकारी देने और मदर्स को जागरुक करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। हरियाणा सरकार का नारा है बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं और यही नारा और सोच हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी है। ईशा वर्मा ने बताया कि एशियन इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेज अस्पताल द्वारा 21 मई 2017 को मदर्स डे के उपलक्ष्य में गर्भवती महिलाओं के फैशन शो प्रतियोगिता व गर्भावस्था संबंधी जानकारी देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का आयोजन सुबह 11:30 बजे फरीदाबाद स्थित (बाटा मेट्रो स्टेशन के सामने होटल रेडीसन ब्लू में किया जाएगा । जिसमें हॉस्पिटल और शहर के कई गणमानीय लोग उपस्थित रहेंगें।