समाजसेवी अरुण बजाज के पोते पारुष के जन्मदिन के अवसर पर लघु उद्योग भारती के बैनर तले उद्योगपतियों के संग मंत्री विपुल गोयल ने 10 रु में मिलने वाला खाना खाया।
CITYMIRRORS-NEWS-ज़मीनी स्तर पर काम करके अंत्योदय का लक्ष्य पूरा करना है तो आम लोगों की तरह जीवन जीना भी ज़रूरी है और आम लोगों से सही फ़ीडबैक तभी मिलता है जब आप मिलनसार स्वभाव से उन्हें आम आदमी की तरह मिलते हो । ये विचार उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने उद्योगपति व समाजसेवी अरुण बजाज के पोते पारुष के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित स्नेह भोज कार्यक्रम के दौरान कहे। इसमें लघु उद्योग भारती से जुड़े विभिन्न उद्योगपतियों ने पहुंचकर 10 रु में मिलने वाला भोजन खाया। इस दौरान बजाजा फैमिली में पारुष के पिता और अरुण बजाज के बेटे सोरभ अरुण बजाज के बड़े भाई नथमल परिवार के सदस्य पवन कुमार राजकुमार बजाज पारुष के नाना देवेंद्र गुप्ता सहित फैमिली के कई सदस्यों ने 10 रु का भोजन लाइन में लगकर खाया। मौके पर पहुंचे उद्योगमंत्री विपुल गोयल ने अरुण बजाज को पोते के जन्मदिन की बधाई दी । और कहा कि महाराजा अग्रसेन स्नेह भोज की कैंटीन हरियाणा के हर जिले में खोलने के लिए सभी सक्षम लोगों के साथ मिलकर काम करना होगा ताकि प्रदेश में कोई भूखा ना सोए । उन्होने कहा कि फरीदाबाद की तरह पलवल के सरकारी अस्पताल में भी फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट की तरफ से आगामी 25 अप्रैल को महाराजा अग्रसेन स्नेह भोज का शुभारंभ होगा जहां 5 रुपये में छोले चावल और 10 रुपये में थाली मिलेगी | विपुल गोयल ने बजाज फैमिली और लघु उद्योग भारती के बैनर तले आए सभी उद्योगपतियों का आने पर धन्यवाद किया और कहा कि इस तरह के कार्यों के लिए संपन्न लोगों को आगे आना पड़ेगा। ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। इस भोजनालय में एक दिन का खर्च उठाकर लोग अपने बच्चों का जन्मदिन या पूर्वजों की बरसी मनाकर पुण्य भी कमा सकते हैं | विपुल गोयल ने कहा कि जो भी लोग यहां डोनेशन करते हैं ,उनके पैसा का इस पुण्य के कार्य के लिए पूरी पारदर्शिता के साथ इस्तेमाल किया जाएगा | उन्होने कहा कि भोजन की गुणवत्ता को बरकरार रखने के लिए वो लगातार औचक निरीक्षण करते रहते हैं मौके पर उद्योगपति व समाजसेवी अरुण बजाज ने कहा कि यहां आकर काफी अच्छा अनुभव रहा । परिवार में कोई भी खुशी हो और अगर उस खुशी को जरुरतमंदों लोगों के साथ खाना खाकर यादगार बनाया जाए तो इससे बड़ी और क्या खुशी हो सकती है।| इस मौके पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, बीजेपी नेता राजेश नागर, गौतम चौधरी,आरके गुप्ता , रवि भुषण , बसंत चौधरी, विनोद गर्ग ,आरपी खुल्लर ,अमर बंसल, सुरेंद्र बंसल, रवि वोहरा, अनिल प्रताप सिंह रेनू चौहान सहित अनेक उद्योगपति मौजूद रहे |