पर्यटन दिवस के अवसर पर विधायक सीमा त्रिखा व यूएस भारद्वाज ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
CITYMIRRORS-NEWS-हरियाणा पर्यटन निगम के बडखल पर्यटन स्थल पर आज पर्यटन दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विधायक श्रीमति सीमा त्रिखा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी। बडखल व मैगपाई पर्यटन स्थलों के प्रभारी और डिवीजनल मैनेजर यूएस भारद्वाज ने मुख्य अतिथि सीमा त्रिखा का बुके देकर स्वागत किया। इस मौके पर खास कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा हरियाणवी डांस प्रस्तुत किए गए। विधायक सीमा त्रिखा ने बुजुर्गो के साथ यादगार स्वरूप पर्यटन स्थल के प्रागंण में पौधे भी लगाए। इस अवसर पर स्कूली बच्चों के लिए चित्रकाला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें कक्षा पहली से पांचवी,छठी से आंठवी और नवीं- दंसवी कक्षा को तीन श्रेणियों में बाटा गया। विजेता बच्चों को विधायक सीमा त्रिखा व यूएस भारद्वाज ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके अलावा अन्य प्रतिभागी बच्चों को बिस्कुट व टाफियां बांटी गई। इस मौके पर सीमा त्रिखा ने कहा कि हरियाणा एक समृद्ध और विविध जैव विविधता वाला संपन्न राज्य है जिसमें अलग अलग स्थानों में सुन्दर प्राकृतिक पच्ची्कारी है। उन्होने कहा कि हरियाणा के पर्यटन स्थल खूबसूरत तो है ही साथ ही साथ इसमें मिलने वाले खानपान और रहन सहन का कोई मुकाबला नही है। सीमा त्रिखा ने कहा कि पर्यटन केन्द्र किसी भी राज्य की धरोहर होते है। पर्यटन प्रदेश की उन्नति का द्योतक है किसी भी प्रदेश की सम्पन्नता का अन्दाजा उसकी टूरिज्म की स्थिति से लगाया जा सकता है।