विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गढ़वाल सभा ने लगाए पौधे।
पर्यावरण को अधिक से अधिक सुरक्षित रखना हम सभी का कर्तव्य बनता है यह उदगार गढ़वाल सभा के अध्यक्ष देव सिंह गुंसाई ने आज सैनिक कालोनी स्थित बी.एन.पब्लिक स्कूल में आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर कहे। इस अवसर पर गढवाल सभा के कोषाध्यक्ष योगेश बुढाकोटि, ओ पी गौड, गगनदीप सिंह सहित अन्य गणमान्य लोगों ने लगभग 150 पौधे लगाये।इस अवसर पर प्रधान देव सिंह गुंसाई ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए हम सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि आज प्रदूषण रूपी राक्षस ने हमारे शरीर को खोखला कर दिया है और इससे बचने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाकर इस प्रदूषण रूपी राक्षस को समाप्त करना है इसीलिए हम अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगाये इस बात को ठान ले। इस मौके पर कोषाध्यक्ष योगेश बुढाकोटि, ओ.पी.गौड, गगनदीप सिंह ने भी संयुक्त रूप से कहाकि अधिक से अधिक पौधे होंगे तो आक्सीजन पूरी मात्रा में मिलेगा और हम स्वस्थ रहेंगे। उन्होने कहा कि हर व्यक्ति को जीवन में एक पौधा लगाने का लक्ष्य अवश्य ही रखना चाहिए तथा इन पौधो को लगाने तक ही सीमित ना रहे बल्कि इनकी देखभाल भी अपने बच्चो की तरह करें समय पर खाद्य, पानी दे तो यह एक वट वृक्ष बनकर हम सभी की देखभाल करेंगे। इस अवसर पर स्कूल के स्टाफ ने भी अधिक से अधिक पौधे लगाकर प्रदूषण को दूर करने की अपील की।