गुरूवार को युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने रेल रोको प्रदर्शन किया।
CITYMIRRORS-NEWS-मध्य प्रदेश के मंदसौर में आंदोलन कर रहे किसानों पर पुलिस की फायरिंग में 5 किसानों की मौत के विरोध में गुरूवार को युवा कांग्रेसियों ने रेल रोको प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के पास रेल रोककर अपना विरोध दर्ज कराया।इस दौरान युवा कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। मौके पर प्रदेश युवा कांग्रेस की उप प्रधान खुशबू मंगला व प्रदेश सचिव भारत टोंगर मुख्य रुप से मौजूद थे।तरुण तेवतिया ने कहा कि बीजेपी सरकार में किसानों का शुरू से ही अपमान होता आया है। अब किसानों पर फायरिंग कर सरकार ने साबित कर दिया है कि यह पूरी तरह से किसान विरोध सरकार है। सत्ता के नशे में चूर सरकार किसानों के अधिकार की लड़ाई को कुचलना चाहती है। यह देश के लिए काला दिन के समान है। हमारे अन्नदाताओं पर गोली चलाना दुखदायी है।उन्होंने मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज चौहान को जरनल डायर की संज्ञा देते हुए कहा कि जिस तरह से जरनल डायर ने जलियावाला बाग में निर्देश लोगों पर गोलिया चलाकर उन्हें मौत के घाट उतारा था, ठीक उसी तरह शिवराज सरकार ने भी अपना हक पाने के लिए लड़ रहे किसानों पर गोलीबारी कर उन्हें मौत से घाट उतारा गया है। अब मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये देकर सरकार केवल मरहम लगाने का काम कर रही है। अगर सरकार पहले ही किसानों की दशा को सुधारने के लिए ठाेस कदम उठाती तो, यह नोबत नहीं आती।खुशबू मंगला ने कहा कि इस घटना के बाद बीजेपी सरकार के पास सफाई देने के लिए कोई शब्द नहीं है। इसलिए अब अपना दोष कांग्रेस पर मंढ़ने का काम कर रही है। इस धिनौने काम के लिए शिवराज सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए।भारत टाेंगर ने कहा कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में किसानों के खिलाफ की गई यह कोई पहली घटना नहीं है। महाराष्ट्र में भी किसान बीजेपी सरकार की नीतियों से दुखी होकर लगातार अात्म हत्या कर रहे हैं।इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष रोहित नागर, फरीदाबाद विधानसभा अध्यक्ष नीतिन सिंगला, बड़खल विधानसभा अध्यक्ष राजेश भड़ाना, बंटी हुड्डा, जिला महासचिव डॉ सतेंद्र डागर आदि मौजूद थे।