डीएवी शताब्दी कॉलेज में द फेस्ट ऑफ लाइफ’ गीता प्रीमियर लीग का आयोजन -22 से 24 फरवरी।
CITYMIRRORS-NEWS-एनएच तीन स्थित डीएवी शताब्दी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सतीश आहूजा ने कहा कि भौतिकवादी युग में शांति की जगह अशांति ने ले ली है। इससे कोई अछूता नहीं है। छात्र व शिक्षक अपने कर्तव्यों के प्रति संवेदनशील बने। वे भी बिना किसी तनाव के, इसके लिए जरूरी है कि जो वे सकारात्मक कर रहे हैं। उसमें वे आनंद का अनुभव करें। यह तभी संभव है। जब शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक रूप से हम सभी मजबूत हों। ‘द फेस्ट ऑफ लाइफ’ का उद्देश्य इस मार्ग को प्राप्त कराने में सहयोग देना है। इसे ध्यान में रखकर कैंपस में गीता प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है। इस फेस्ट में विभिन्न राज्यों से छात्रों सहित हर उम्र वर्ग के लोग आ रहे हैं। बुधवार को कॉलेज में आयोजित प्रेसवार्ता में पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे। इस कार्यक्रम को सूर्या ट्रस्ट व इस्कॉन के सहयोग से किया जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक डॉ. सुनीति आहूजा, मुकेश बंसल एवं रवि कुमार हैं। प्रिंसिपल डॉ. आहूजा ने कहा कि आपने जीवन जीने की कला सीख ली तो सबकुछ सीख लिया। हमारी सभ्यता व संस्कृति खाओ-पीओ और मौज करो की नहीं। हमारी परंपरा परमार्थ करने की सीख देती है। श्रीमदभागवत गीता यही सिखाती है। किस तरह हमारा, आहार-विहार, विचार, व्यवहार हो। इसकी सीख देती है। एक छात्र के लिए यह अत्यंत ही जरूरी है।
22 से 24 फरवरी तक होगा आयोजन
फेस्ट का आयोजन 22 से 24 फरवरी तक होगा। इसमें 20 विभिन्न तरह के प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। गीता से संबंधित प्रतिभागियों से प्रश्र पूछे जाएंगे। कार्यक्रम संयोजिका डॉ. सुनीति आहूजा ने कहा कि इसमें 56 कॉलेजों के टीम भाग ले रही हैं। इसमें दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, तमिलनाडु से प्रतिनिधि आ रहे हैं। इस कार्यक्रम में आर बी सिंह, डॉ नरेंदर दुग्गल, सरोज कुमार, सोनिआ भटिआ एवं बिंदु रॉय कार्यकारी सचिव के रूप में सहयोग देंगे और साथ विद्यार्थियों में से प्रजव्वल, पूनम, नंदनी, वंशिका, प्रिया, नूर, मधुर, सूचित एवं अंशुल भी इस आयोजन में अपनी विशेष भूमिका निभाएंगे |
लीग में 4 लाख रूपए के बटेंगे प्राइज
गीता प्रीमियर लीग में लगभग 4 लाख से अधिक का वितरित किया जायेगा | कॉलेज कैंपस में लगातार 10 साल से हर रविवार को इस्कॉन द्वारा गीता के ऊपर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पहली बार इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज में हो रहा है। इसे लेकर कॉलेज में उत्साह का माहौल है।
ये होगा फेस्ट में
गीता शोलोक उच्चारण, गूंज : नुक्क्ड़ नाटक, कल्चरल फैशन शो, फोटो विथ मोटो, शार्ट फिल्म मेकिंग, सोलो सिंगिंग, ग्रुप डांस कॉम्पिटशन, टर्न कोट, पेंट द फेस, पोस्टर मेकिंग, म्यूजिक, सेल्फी ऑफ़ ईयर