लघु उद्योग भारती, राजस्थान असोसिएशन व माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट द्वारा सामूहिक रुप से जीएसटी विषय पर एक सेमीनार का आयोजन कराया।
CITYMIRRORS-NEWS-लघु उद्योग भारती, राजस्थान असोसिएशन व माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट की ओर से सामूहिक रुप से जीएसटी विषय पर एक सेमीनार का आयोजन कराया। सेमीनार मे अतुल गुप्ता मुख्य वक्ता के रुप में मौजूद थे। मौके पर उन्होंने जीएसटी कानून और व्यापार व उधोगों पर पडने वाले उसके प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मौके पर राकेश गर्ग, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष अरुण बजाज, रवि भूषण, राकेश गुप्ता, गौतम चौधरी, कोशल गोयल, रमेश झावर, मनोज रुंगटा आदि मौजूद थे।