फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के यंग आंत्रेप्यूनर्स पैनल द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
CITYMIRRORS-NEWS- प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के यंग आंत्रेप्यूनर्स पैनल द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का उत्साह देखने लायक था। भारी गर्मी के बावजूद रक्तदाता अपनी बारी का इंतजार करते देखे गये।रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए बल्लबगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा ने रक्तदान को एक पुण्य एवं मानव कल्याण हेतु अनुकरणीय कार्य करार देते हुए फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सामाजिक कल्याण हेतु किये जा रहे कार्यों की भरपूर सराहना की।शिविर में मानव सेवा समिति और लघु उद्योग भारती के प्रधान अरुण बजाज भी रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने के लिए पहुंचे। और इस सामाजिक कार्य के लिए हार्दिक बधाई दी। यंग आंत्रेप्यूनर्स पैनल के चेयरमैन प्रवीण गर्ग व उनके सहयोगी सर्व संजय सिंघल, सजीव कथूरिया, विक्रम अग्रवाल, अजय जुनेजा, सुनील चंदा, मनोज मित्तल ने न केवल रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया बल्कि सर्वश्री अजय जुनेजा, विक्रम अग्रवाल, सुनील चंदा एवं मनोज मित्तल ने स्वयं रक्तदान कर एक आदर्श प्रस्तुत किया।एसोसिएशन के प्रधान नवदीप चावला, पूर्व प्रधान एस के जैन, हरीराम गुप्ता, उपप्रधान बी आर भाटिया एवं एच एल भुटानी भी पैनल के सदस्यों एवं रक्तदाताओं की सराहना करते देखे गये। रक्तदान के इस शिविर में डा0 सविता यादव (बी के अस्पताल) रोटरी बल्ड बैंक के प्रधान रोटेरियन सुभाष कुमार एवं दीपक प्रसाद की टीम ने बड़ी लगन एवं कर्तव्यनिष्ठा से शिविर को सफल बनाया। इस शिविर में लगभग200 युनिट रक्तदान किया गया। एसोसिएशन के कार्यकारिणी निर्देशक कर्नल शैलेंद्र कपूर की रक्तदाताओं एवं डाक्टरों की टीम के बीच तालमेल बनाए रखने के लिये सभी प्रशंसा करते देखे गये। आज के रक्तदान शिविर में इम्पीरियल आटो लिमिटेड लखानी अरमान समूह, महारानी पेंट्स, केसीएल, इंडीकेशन इंस्ट्रूमैंट एवं साईकोट्रोपिक इंडिया लिमिटेड का सहयोग उल्लेखनीय रहा।