मैट्रो हृदय संस्थान वह जेल प्रशासन के संयुक्ततत्वाधान में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।
CITYMIRRORS-NEWS-जिलाकारागार फरीदाबादमें मैट्रो हृदय संस्थान वह जेल प्रशासन के संयुक्ततत्वाधान में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें महिला रोग, चमड़ी रोग, हृदय रोग, डैन्टल आदि के चैक-अप किए गए। जिसमें मैट्रो हृदय संस्थान फरीदाबाद के डा. एस.एस. बंसल (मैनेजिंग डायरेक्टर), डा. सीमाबंसल (डायरेक्टर) की टीम में डा. अजय वालिया, कार्डियो स्पेस्लिट डा. चेतना भूरा, चमड़ी रोग विशेषज्ञ, डा. रूचि भोरा, महिला रोग विशेषज्ञ व डा. प्रियंका दन्तसर्जन द्वारा 460 महिला व पुरूष बन्दियों का शारीरिक चिकित्सा चैक-अप किया गया।जेल अधीक्षक अनिल कुमार ने मैट्रो हृदय संस्थान फरीदाबाद के मैनेजिंग डायरेक्टर व सभी चिकित्सकों का आभार प्रकट किया।जिसमें जेल के चिकित्सा अधिकारी डा. टी.सी. गीडवाल, डा. सुधा स्वरूप व डा. अशोक गुप्ता तथा उप-अधीक्षक मौ० साजिद खान व रोहण सिंह हुड्डा के साथ अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।