आम आदमी पार्टी द्वारा बड़खल विधानसभा क्षेत्र में अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना के नेतृत्व में रविवार को ‘बदलो हरियाणा यात्रा’ का आयोजन।
CITYMIRRORS-NEWS-आम आदमी पार्टी द्वारा बड़खल विधानसभा क्षेत्र में अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना के नेतृत्व में रविवार 24 दिसम्बर को ‘बदलो हरियाणा यात्रा’ की शुरूआत की जाएगी। यह यात्रा सुबह 10 बजे से बडख़ल झील चौक से आरंभ होकर एसजीएम नगर, एन.एच.3, एन.एच.5, एन.एच.1, बी.के. चौक से होते हुए सैक्टर-21डी में समाप्त होगी। जिसमें सरकार द्वारा लोगों से किए गए झूठे वादों की पोल खोलने अौर सरकार की कर गुजारी से परेशान लोग बदलों हरियाणा यात्रा में भाग लेंगे। इसके बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए धर्मबीर भड़ाना ने बताया कि बीजेपी सरकार जब सत्ता में आई थी । तो जनता को यह आस जगी थी कि सिस्टम में कुछ बदलाव होंगा। लेकिन आज के समय बीजेपी सरकार पूरी तरह फैल हो गई है। सिर्फ झूठे वादों की सरकार बनकर रह गई है। उन्होंने कहा कि अगर सिर्फ एनआईटी विधानसभा क्षेत्र की ही बात करे तो काफी बुरा हाल है। जगह जगह गंदगी नजर आ रही है। इनके द्वारा बनाई गई हर योजना फैल हो रही है। नीलम-बाटा रोड पिछले कई महीनों से बन रहा है लेकिन सड़क की खुदाई कर के छोड़ दिया गया है। सड़कों का काम कछुए की चाल की तरह हो रहा है। जनता परेशान है ये मस्त है । सिर्फ वोट बैंक के खातिर बदले की भावना से काम हो रहा है। धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि लोगों से अपील है कि वह इस यात्रा में बढचढ़ कर भाग ले । शहर और एनआइटी विधानसभा में रुके विकास के पहिये को चलाने के लिए आम आदमी पार्टी को मजबूती प्रदान करे ।