डीएवी शताब्दी कॉलेज फरीदाबाद में सेमिनार का आयोजन
CITYMIRRORS-NEWS-डी.ए.वी. शताब्दी कॉलेज, फरीदाबाद में कैरियर गाईडेन्स के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में विभिन्न प्देजपजनजमे व कम्पनियों से आये एक्सपटर्स ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया। उन्होंने छात्रों को ग्रेजुएशन के बाद भारत में व विदेष में पोस्ट ग्रेजुऐशन के अवसरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सभी एक्सपर्टस ने छात्रों को मेहनत व लगन से अपनी पढाई समाप्त करके आगे की पढाई करने का लक्ष्य दिया। बेहतर कैरियर ऑपशन के लिए भी छात्रों को प्रोत्साहित किया गया।प्राचार्य डा.सतीश आहूजा जी ने सेमिनार में छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के सेमिनार छात्रों को मार्गदर्शन करने में सहायक होते हैं व छात्रों को नए अवसरों के बारे में जागरुक करते हैं। कार्यक्रम में 200 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम में श्रीमति अंजलि मंनचंदा, उर्वशी सपरा व स्टाफ के कई मैम्बरस उपस्थित रहे।