आई० एम० टी० फरीदाबाद के प्रबंधन संकाय के 18 छात्रों का आउटलुक ने किया चयन।

CITYMIRRORS-NEWS-सेक्टर 86 स्थित, इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (आई० एम० टी० फरीदाबाद) के प्लेसमेंट सेल ने प्रबंधन के छात्रों के लिए आउटलुक ग्रुप के माध्यम से कैंपस प्लेसमेंट तथा ट्रेनिंग कार्यक्रम का सफल आयोजन किया | आउटलुक ग्रुप की सेलेक्शन टीम ने दो राउंड के चयन प्रक्रिया के माध्यम से प्रबंधन के छात्रों का चयन किया | चयनित छात्र – छात्राओं में कर्ण सेठी, कमल, देवेश, कविता, प्रियंका, मंदीप, आशीष, विशाखा, आशीष मिश्रा, अनुग्रह, शंकी जैन, चेष्ठा, आकांक्षा तथा ललित प्रमुख हैं | इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ० रवि हांडा ने चयनित छात्र – छात्राओं को भविष्य में सफलता के गुर सिखाए | प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज डॉ० आर एन सिंह, एम बी ए विभागाध्यक्ष मीनू धेम्बला, एस बी दुबे, पूनम टोकस आदि ने चयनित छात्र – छात्राओं को बधईयाँ तथा भविष्य में सफलता हेतु शुभकामनाएँ दीं |