ओयो होटलों को लेकर नगर निगम और हुडा ने जांच शुरू की।
Citymirrors.in-स्मार्ट सिटी के रिहायशी क्षेत्रों में खुली ओयो होटलों को लेकर नगर निगम और हुडा ने जांच शुरू कर दी है। हुडा ने नोटिस जारी करके होटल संचालकों से सात दिन में जवाब मांगा है, जबकि नगर निगम ने ऐसी होटलों की पहचान करके रिकॉर्ड खंंगालना शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों की निरंतर मिल रही शिकातयों को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने यह कदम उठाया है। हुडा के सेक्टरों में सबसे ज्यादा होटलहुडा के रिहायशी सेक्टरों में बने मकानों में ओयो होटल खुलने का सिलसिला पिछले वर्ष से तेज हुआ है। मकान मालिक अपने घर को होटल के लिए किराये पर दे देता है। फिर होटल संचालक आनलाइन बुकिंग करके कमरों को किराये पर देना शुरू कर देता है। यानी यह पूरी तक व्यावासियक गतिविधि है, जबकि हुडा नियम के मुताबिक रिहायशी इमारत में किसी प्रकार की व्यावसायिक गतिविधि नहीं चल सकती है।हुडा रिहायशी मकान में बिना किसी अनुमति के व्यावसायिक गतिविधि चलने की बात पुष्ट हो गई तो हुडा सेक्टरों में मकान मालिक से हुडा उनके मकान का मालिकाना हक छीन सकता है। इसको लेकर हुडा ने ऐसे 11 मकान मालिकों को नोटिस जारी किए हैं, जिनमें सात दिन के अंदर जवाब देने के लिए कहा गया है। माकूल जवाब नहीं मिलने की सूरत में उनके खिलाफ प्लॉट को वापस लेने की कार्रवाई की जा सकती है।-