क्राऊन माल चेयरमैन आर एस गांधी और पीवीआर के मेनेजर को गुलाब के फूल देकर पद्मावत फिल्म ना चलाने के लिय निवेदन किया है। उमेश भाटी
CITYMIRRORS-NEWS-अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर उमेश भाटी ने अपने पदाधिकारियों के साथ मिलकर क्राउन इंटीरियर और क्राऊन माल चेयरमैन आर एस गांधी और पीवीआर के मेनेजर को गुलाब के फूल देकर पद्मावत फिल्म ना चलाने के लिय निवेदन किया। इस मौके पर उमेश भाटी ने कहा के भले ही सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म को चलाने के लिय हरी झंडी दे दी हे लेकिन हम समाजिकता के नाते सभी माल और सिनेमा हाल वलो को विनती करतें हे के वो जन भवनाओं को देखते हुए इस फिल्म को ना चलाये उन्होंनें कहा की समाज का तानाबाना बना रहे इसके लिय खाली समाज के लोगों को जिम्मेदारी नहीं है इसके लिय सरकार,पुलिस और न्याय पालिका की भी जिम्मेवारी हे । इस मौके पर आर.एस गांधी ने कहा की वो भी समाज से जुड़े है और समाज के साथ हर उस मुहिम में शामिल हैे जिसमें समाज की भलाई हो। उन्होंनें कहां के न्यापालिका का सम्मान करतें हुए जो भी समाज के लिय जो भी बन पड़ेेगा वो करेंगे ।इस मोके पर प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर उमेश भाटी, प्रदेश उपाध्यक्ष दीपू चौहान,जिला अध्यक्ष गगन शिशोदिया,जिला उपाध्यक्ष श्याम सुंदर, जिला महामंत्री लोकेश भदौरिया, जिला मंत्री हरिओम जादौन व विनोद आदि उपस्थित थे।