पद्मावत मूवी को लेकर मुख्यमंत्री से बात करेगें ताकि कोई हल निकल पाए। विपुल गोयल
CITYMIRRORS-NEWS-अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर उमेश भाटी के नेतृत्व में आज राजपूत समाज सहित 36 बिरादरियों के सैकडों लोग केबीनेट मंत्री विपुल गोयल से मिले और उन्हें गुलाब का फूल भेंट किया और उनसे निवेदन किया कि वे मुख्यमंत्री से मानवता के आधार पर पद्मावत फिल्म को हरियाण में रिलीज ना होने दे। ठाकुर उमेश भाटी ने कहा कि संजय लीला भंसाली इस फिल्म के माध्यम से समाज को जोडऩे का नहीं तोडऩे का काम कर रहे है। ऐसी फिल्में जिससे समाज टूटता है उनसे समाज के बच्चों पर गहरा असर पड़ता है इसलिए ऐसी फिल्मों को पूरी तरह प्रतिबंधित कर देना चाहिए। ठाकुर उमेश भाटी ने विपुल गोयल से कहा कि आपने पहले भी प्रयास किया और आपकी मेहनत और मुख्यमंत्री जी की मेहनत से इस फिल्म का हरियाणा में प्रतिबंध लगा। उन्होनें कहा कि जिस तरह और राज्यों की सरकारों ने कहा कि वो कानूनी सलाह लेकर इस फिल्म पर विचार करेगें उसी तरह हरियाणा में भी सभी कानूनी पहलुओं को देखते हुए कोई बीच का रास्ता निकाला जाए ताकि राजपूत समाज की भावनाएं आहत ना हो। इस मौके पर केबीनेट मंत्री विुपल गोयल ने कहा कि सरकार सुप्रीम कोर्ट से ऊपर नहीं है फिर भी वे मुख्यमंत्री से इस विषय में बात करेगें ताकि कोई हल निकल पाए। इस मौके पर इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष दीपू चौहान,प्रदेश महासचिव संजीव ठाकुर, जिला अध्यक्ष गगन शिशोदिया,प्रदेश सचिव जगबीर भदौरिया जी,पुष्पेन्द्र सिकरवार,रामप्रकाश सिँह, पवन भाटी,डी पी सिँह ,श्याम सुंदर जादौन,अनिल राजावत,सौरभ गोयल, भुवनेश गर्ग, दिनेश शर्मा,लोकेश गोयल, हरिओम,आर पी सिँह,संदीप परमार, उमेश सिँह,दिलीप राघव, रँजय सिँह, लोकेश भदौरिया, उमेश राणा, विनोद गोस्वामी,विक्रम ठाकुर,दीपक राठौर,वीर प्रताप,रेखा राजपूत,मीनू,वरूण,सोनू,करण,हरी नारायण,कौशल भाटी सहित सैकडो लोग उपस्थित रहे