पाली स्थित अनादि गोधाम और अनादि वृद्धाश्रम में पौधरोपण अभियान चलाया गया
Citymirrors.in-पाली स्थित अनादि गोधाम मैं चल रहे अनादि वृद्धाश्रम में पौधरोपण अभियान चलाया गया इस अवसर पर सीनियर सिटीजन और अनादि सेवा प्रकल्प के अध्यक्ष प्रणव शुक्ला ने पौधारोपण किया इस दौरान कई फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए। प्रकल्प मानसून के महीने में पौधरोपण के साथ लगे पौधे को बचाने का अभियान चलाते हुए फरीदाबाद के वातावरण को शुद्ध करने की मुहिम में पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष प्रणव शुक्ला ने बताया कि बरगद, पीपल नीम के पौधे अधिक संख्या में लगाने का विचार है। अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाने का लक्ष्य है। इसके लिए दूसरों को प्रेरित करने की जरूरत है। प्रकल्प की ओर से हर साल इस तरह के अभियान चलाया जाता है संस्था के अध्यक्ष प्रणव शुक्ला ने कहा कि शहर में जितनी तेजी से विकास हो रहा है उतनी ही तेजी से पेड़ काटे जा रहे हैं जिसके कारण वातावरण अशुद्ध हो रहा है वही लोगों सांस लेने वह अन्य कई बीमारियां घेर रही हैं। आने वाली पीढ़ी को उसके दुष्परिणाम ना झेलना पड़े। इसके लिए लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे और इनकी बच्चे की तरह देखभाल करनी होगी ।