Citymirrors.in-फरीदाबाद : गांव पाली में एक सरकारी ठेकेदार के घर में घुसकर चोरों ने लाखों रुपए के सामान पर डकैती डाली दी और सोने व चांदी के आभूषणों सहित करीब साढ़े 3 लाख रुपए की नगदी चोरी कर ले गए। परिजनों ने मामले की लिखित शिकायत पाली चौकी में दे दी है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार गांव पाली निवासी जगत सिंह पुत्र स्व. दलबीर सिंह जोकि पंचायती राज में ठेकेदारी का कार्य करता है। रविवार 2 जून को अपनी पत्नी व छोटे बेटे के साथ हरिद्वार गंगा स्नान के लिए गया हुआ था। घर पर उसका बड़ा बेटा धनसिंह व उसकी पत्नी प्रिया और बेटी नताशा थी। उसके बेटे धनसिंह ने सुबह करीब 5 बजे उन्हें फोन कर सूचित किया कि रात को घर का ताला तोडक़र नामपता ना मालूम व्यक्ति उनके घर में घुसकर चोरी कर ले गए हैं। जब हम हरिद्वार से घर पहुंचे तो हमने देखा कि घर के अंदर का सामान बिखरा पड़ा है और अलमारी का लॉक टूटा हुआ है। अलमारी के अंदर बैग में रखे 3.5 लाख रुपए चोरी हुए पड़े हैं तथा मकान के ऊपर वाले फ्लोर पर कमरे में रखी हुई अलमारी का लॉक भी टूटा हुआ था। जिसमें से करीब दो किलो सोने व करीब 2.5 किलो चांदी के जेवरात चोरी हुए पाए गए। उन्होंने बताया कि चोरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले उसकी बहू और बेटी के कमरे का दरवाजा कपड़े से बांध दिया, ताकि कोई बाहर न निकल सके और उसके बेटे के दरवाजे को भी बंद करके वहां पर लाठी रख दी गई। अगर कोई जाग भी जाता है, तो उस पर लाठी से प्रहार किया जा सके। चोरों ने वारदात को अंजाम देने के बाद सोने वे चांदी के आभूषणों के डिब्बे व अन्य फालतू सामान नजदीक के जंगलो में फेंक दिया। जगत सिंह ने घटना की सूचना पाली पुलिस चौकी को दी गई। पुलिस ने मौके पर आकर तफ्तीश मुआयना किया और विभिन्न धाराओं के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकद्दमा नां. 249 दर्ज किया गया।