‘पकौड़े की रेहड़ी’ लगाएंगे धर्मबीर भड़ाना।
CITYMIRRORS-NEWS-आम आदमी पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा पढ़े-लिखे नौजवानों का जो उपहास उड़ाया है, उसकी घोर निंदा करती है। प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस बयान से युवा हताहत हुए हैं। जिसको लेकर बड़खल विधानसभा क्षेत्र में अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना के नेतृत्व में पढ़े-लिखे नौजवान रविवार, 11 फरवरी, 2018 को दोपहर 12.00 बजे फर्नीचर मार्किट, रमेश पनीर भंडार, एन.एच.2 में ‘पकौड़े की रेहड़ी’ लगाएंगे।वहीं प्रेस-नोट जारी करते हुए धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि बीजेपी नेता जनविरोधी योजनाओं के नाम पर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। चुनाव के समय किए गए किसी भी वायदे को बीजेपी ने पूरा नहीं किया है। बीजेपी नेताओं ने कहा था कि हम युवाओं को रोजगार देंगे और बेरोजगारों को 9 हजार रुपये गुजारा भत्ता दिया जाएगा। अभी तक सरकार ने युवाओं न तो रोजगार दिया है और न ही गुजारा भत्ता दिया । बड़खल विधानसभा क्षेत्र में अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने युवाओं को अधिक संख्या में पहुंचकर ‘पकौड़े की रेहड़ी’ में विरोध प्रदर्शन करने के लिए पहुंचने का आहवान किया है।