पंडित अमरनाथ हाई स्कूल में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन।
citymirrors-news- श्रमि·शिक्षासमिति(रजि) द्वारा संचालित पंडित अमरनाथ हाई स्कूल में बाटा रोड़ में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के पांचवी और छठी कक्षा के बच्चो ने बढ़चढ़·कर भाग लिया। प्रतियोगिता का आयोजन बजाज इलेक्ट्रीकल लिमिटेड द्वारा किया गया। इस अवसर पर कंपनी के वाईस प्रैसीडेंस अरूप डे,यशपाल भूटानी (पीएमबी इण्टरप्राईजेज),श्रमि· शिक्षा समिति के चेयरमेन वी·के मखीजा,प्रधान प्रवीन आर्य,महासचिव सुन्दर लाल बंसवाल, कोषाध्यक्ष रमेश सिंह,सह-·कोषायक्ष दिनेश बंसवाल,संरक्ष· डी.सी गुप्ता,·कीशनचद भाटिया उपस्थित थे। स्टूडेंटस को पेंटिंग में थीम पर्यावरा और प्रक्रति दिया गया था जिसको बच्चो ने रंगों के माध्यम से कागज पर बहुत सुदर ढग़ से उ·केरा। इस मौके पर विजेता बच्चो को पुरस्कार देकर समानित किया गया इसके अलावा स्कूल के आये बच्चो को बिस्कुट के पैकेट बांटे गए। इस अवसर पर अरूप डे ने स्कूल के लिए अपने निजी ·कोष से 10 हजार रूपये की नकद राशि देने की घोषणा की। इस मौके पर अरूप डे ने ·काहा की पिछले लगभग 75 वर्षो से उनकी कंपनी सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रही है। उहोनें कहा की सीएसआर यानि क़पनी सोशल रिस्पोनसिबिलटी कार्यों में आगे रहती है बच्चे ही देश का भविष्य है इस लिये पर्यावरण पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन से न केवल बच्चे जागरूक होंगे बल्कि समाज का हर तबका भी इससे जागरूक होंगा। ग्रीन सिटी का नारा बच्चो के साथ हमें भी देना होंगे। और अमल करना होंगा।इस अवसर पर अनुपम चौहान,यशपाल भूटानी,ललित भूटानी,अबिकेश त्रिपाठी,लोकेश,पुनीत जैन,निशांत मित्तल, सत्यदेव ,दिनेश बंसवाल मनीष,उपासना,दीनदयाल चौहान,राजन,रोहतास,गजे सिंह, इत्यादि लोग मौजूद थे।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments