पंडित अमरनाथ हाई स्कूल के दसवीं का रिजल्ट रहा 100 प्रतिशत।
Citymirrors.in-नीलम-बाटा रोड स्थित पंडित अमरनाथ हाई स्कूल के दसवीं का रिजल्ट 100 प्रतिशत आने पर स्कूल संचालक श्रमिक शिक्षा समिति रजि के चेयरमैन वीके मखीजा और प्रधान सुंदर लाल ने मेधावी बच्चों अभिभावकों और स्कूल स्टाफ को बधाई दी है। वहीं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी है। स्कूल की और से कार्यक्रम का आयोजन कर स्कूल टॉपर रहे छात्रों को सम्मानित किया गया। स्कूल प्रिंसिपल निर्मल कौर ने बताया कि स्कूल के दसवीं के रिजल्ट में हिमांशी ने साइंस में 90.2 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में प्रथम स्थान पर रही है। वहीं भावना ने 86.4 , छात्रा लवली ने 83.6 नंबर प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। इसके अलावा सब्जेक्ट वाइस भी कई छात्रों ने अच्छे अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल निर्मल कौर ने कहा कि कम सुविधा और कम संस्थान के बीच इतने अच्छे नंबरों से पास होना यह दर्शाता है कि अगर आप के अंदर लग्न और मेहनत करने की दृण इच्छा शक्ति हो तो ऐसे बच्चे ही अपने मां बाप और स्कूल का नाम रोशन करते है। बच्चों के इस सफलता पर चेयरमैन वीके मखीजा ने कहा है कि स्कूल श्रमिक शिक्षा समिति रजि. के द्वारा चलाया जाता है। जिसमे शामिल प्रभुत्व लोगो के ही प्रयासों से यह स्कूल चल रहा है। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे ज्यादातर गरीब घरों से आते है। जिनके मां बाप सही तरीके से किताबों और ड्रेसों का खर्चा भी नहीं उठा सकते। संस्था इन जरुरतमंद बच्चों को यह सभी चीजे उपलब्ध कराती रहती है। वहीं कई सामाजिक संस्थाएं भी स्कूल में अपना सहयोग समय समय पर देती रहती है। दसवीं का रिजल्ट 100 प्रतिशत आने पर उप चेयरमैन प्रवीन आर्य ,उप प्रधान बलवंत सिंह ,महा सचिव गजे सिंह, सह सचिव राजन सिंह,
कोषाध्यक्ष दिनेश बंसवाल ने उत्तीर्ण हुए बच्चों को बधाई दी है।