ओल्ड फरीदाबाद अनाज मंडी में पंखा मेला एवं स्वांग कमेटी द्वारा पुरुस्कार वितरण समारोह
CITYMIRRORS-NEWS-ओल्ड फरीदाबाद अनाज मंडी में पंखा मेला कमेटी द्वारा पुरुस्कार वितरण किये गए जिसमें अमन गोयल और मार्किट कमेटी चेयरमैन मुकेश शास्त्री ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर पार्षद सुभाष आहूजा और स्वांग कमेटी प्रधान गोपाल शर्मा, चेयरमैन शिव शंकर भारद्वाज, युवा बसपा नेता कपिल पराशर मुख्य रूप से मौजूद थे।
स्वांग कमेटी के मुख्यातिथि राव महेंद्र सिंह (पूर्व पार्षद), प्रधान गोपाल शर्मा, चेयरमैन शिवशंकर भारद्वाज,उपप्रधान सतीश जिंदल,पंखा कमेटी के चेयरमैन मुकेश शास्त्री,ब्रज की कलाकार लता रानी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित करते हुए।