प्रमुख समाजसेवी प्रमोद गुप्ता ने रक्षाबंधन के अवसर ब्लाइंड कन्याओं से राखी बंधवाई, कहा ये भी है उनके परिवार का ही हिस्सा।
Citymirrors.in-प्रमुख समाजसेवी प्रमोद गुप्ता ने गुरुवार को रक्षाबंधन के अवसर पर नेशनल एसोसिएशन फॉर दी ब्लाइंड और रेडक्रॉस गर्ल्स हॉस्टल में जाकर दिव्यांग बच्चों के साथ रक्षा बंधन का पर्व मनाया। इस मौके पर उनकी पत्नी और समाजसेविक सुषमा गुप्ता भी साथ रही। प्रमोद गुप्ता ने ब्लाइंड कन्याओं से राखी बंधवाई। इस अवसर पर उनके साथ उनकी पत्नी व रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष सुषमा गुप्ता ने बताया कि वह साल की तरह इस बार भी फेस्टिवल पर बच्चों के लिये घर से खाना लेकर आई है। प्रमोद गुप्ता जी ने बताया कि वह और उनकी पत्नी कोई भी फेस्टिवल होता है तो यू ही इन बच्चों के साथ खुशिया बाटने आ जाते है। यह उनका दूसरा घर है। इसके अलावा समाजसेवी प्रमोद गुप्ता ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बच्चों को बधाई देते हुए मुंह मीठा करवाया और आशीर्वाद दिया। प्रमोद गुप्ता ने गर्ल्स हॉस्टल सेक्टर 16 रेड क्रॉस में जाकर नेत्रहीन कन्याओं से राखी बंधवाई। इस मौके पर प्रमोद गुप्ता ने कहा कि यह भी हमारे समाज का अभिन्न अंग है इन्हें भी समाज में उतने ही मान सम्मान और प्यार से जीने का अधिकार है जितना की और अन्य लोगों को है इनके साथ आकर आप 5 मिनट बैठिए आपको लगेगा कि भगवान ने आपको बहुत कुछ दिया है प्रमोद गुप्ता ने कहा कि इन दिव्यांग बच्चों के पास आकर उनके मन को शांति मिलती है वह और उनकी पत्नी हमेशा ही कोशिश रहती है कि खाली समय में जितना हो सके ऐसे जरूरतमंद लोगों की सेवाओं में अपना समय व्यतीत करें क्योंकि मानव सेवा से बढ़कर और कोई सेवा नहीं है।