व्यवस्था में सुधार के लिये सभी वर्गों की भागीदारी आवश्यक है। हनीफ कुरैशी
CITYMIRRORS-NEWS-फरीदाबाद पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी ने कहा है कि पुलिस प्रशासन व आमजन के बीच परस्पर सामंजस्य के लिये कार्य किया जा रहा है और इसमें काफी सफलता भी मिली है। आपने बताया कि एफआईआर ऑनलाईन करने की सुविधा के साथ-साथ पुलिस स्टेशनों की संख्या बढ़ाई जा रही है और शिकायत पर तुरंत पुलिस कार्यवाही को इसके लिये प्रबंध किये गये हैं। यहां डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन व एलएमआई इंडिया द्वारा लीडिंग फॉर प्रोफिट एंड प्रफोरमैन्स विषय पर आयोजित इंट्रैक्टिव कांफ्रैन्स का आरंभ करते हुए डा0 कुरैशी ने कहा कि टीम का· सभी जगह आवश्यक है भले वह उद्योग में हो, समाज में हो या किसी भी क्षेत्र में। आपने कहा कि हमें निरंतर अपनी क्षमता में सुधार करना चाहिए और दूसरों की खुशी के लिये कार्यरत रहना चाहिए। सिटीजन विहेव्यिर विषय पर अपनी रिसर्च का हवाला देते कुरैशी ने कहा कि व्यवस्था में सुधार के लिये सभी वर्गों की भागीदारी आवश्यक है। इससे पूर्व डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जे पी मल्होत्रा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते कहा कि सुरक्षित माहौल के लिये डा0 कुरैशी द्वारा जो कदम उठाए जा रहे हैं वह निश्चित रूप से सराहनीय हैं। जेपी मल्होत्रा ने कहा कि डा0 हनीफ कुरैशी ने एक बेहतरीन लीडर के रूप में अपनी पहचान बनाई है और उन्होंने यह सिद्ध कर दिखाया है कि वह पुलिस कर्मियों के लिये नहीं बल्कि उद्योगों के लिये भी एक रोल मॉडल हैं। श्री मल्होत्रा ने कहा कि डा0 कुरैशी के अनुभव व उनके व्यक्तित्व का लाभ फरीदाबाद में पुलिस प्रशासन को ही नहीं मिला बल्कि इससे पूरा समाज लाभान्वित हुआ है। एलएमआई इंडिया के डेवलपमैंट डायरैक्टर संदीप नागपाल का आभार व्यक्त करते जे पी मल्होत्रा ने लीडरशिप पर इस विशेष सैशन के लिये संस्थान की सराहना की। आपने बताया कि ५८ देशों में भ्रमण कर चुने श्री नागपाल एक अच्छे मित्र, कोच, मोटीवेटर और लीडर हैं जिन्होंने प्रबंधन में उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित की हैं। इस अवसर पर डा0 कुरैशी ने डीएलएफ न्यूज़ मैग्जीन के विशेषांक का विमोचन भी किया। डा0 कुरैशी को डीएलएफ लीडरशिप एक्सीलैंस अवार्ड २०१७ से एसोसिएशन द्वारा सम्मानित भी किया गया। सदस्यों ने एफआईआर, स्पेशल पुलिस अधिकारी, पुलिस स्टेशनों की संख्या में बढ़ौतरी और १८ पुलिस सेवाओं को डिजीटल करने के लिये डा0 कुरैशी की सराहना की। इस अवसर पर प्रश्रोत्तरी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें सदस्यों ने अपने समक्ष आने वाली समस्याओं को रखा। कान्फ्रैन्स में ९५ से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया जबकि कार्यक्रम में सर्वश्री एम पी रूंगटा, टी सी धवन, जे पी मल्होत्रा, विजय राघवन, नेहा सिंह, एस के बत्तरा, मंजीत सिंह, हेमन्त मल्होत्रा, गौरव मल्होत्रा, चारू स्मिता मल्होत्रा, प्रियता राघवन, दीपक प्रसाद गुप्ता, राज भाटिया, मनोज रूंगटा, मोहित झंवर, के के नांगिया, एस के लूथरा, संजय वधावन, एच एस मलिक, शैलेन्द्र, ऋषि द्विवेदी, अजीत मलिक, अशोक नेहरा, सुनील गुप्ता, अनिल बहल, जी पी एस चौपड़ा, पंकज गर्ग, आशीष वर्मा, विजेन्द्र गोयल, सुशान्त गुप्ता, सुनीता नेगी, अशोक थुसू, गुरदीप सोढ़ी, जय ·त्याल, डा0 एन सी वधवा, तनुश्री गांधी, तान्या चन्द्रन, शब्बीर हुसैन, हेमन्त दुबे, राकेश जैन और कुणाल कोहली की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।