फिर बीजेपी छोड़ कांग्रेस पार्टी में शामिल हुऐ प्रवेश मेहता।
CITYMIRR0RS-NEWS- वरिष्ठ बीजेपी नेता एवं फरीदाबाद शहर के जाने माने पंजाबी नेता प्रवेश मेहता आज अपने सैकड़ो कार्यकताओं जिनमें मुख्य रूप से मुकेश बंसल,सुरेश अग्रवाल,राजन सिंगला,रमेश मेहता,मास्टर हुकमचद,पृथवी गांधी,धर्मबीर चौधरी,पहलवान,प्रमोद मल्होत्रा,इद्र मेहता,राजू मेहता,ईश्वर मेहता,विजय यादव,जमालुददीन,जावेद खान,जवाहर ठाकुर,दीपक ठाकुर,संजय ठाकुर,सुभाष कैपीटल,महेश नौटियाल,छोटू राम सैनी,विजय दुआ,ओपी भाटी,रमेश बहल,डम्पी,मुकेश विज,लवदेव,कटारिया जी,राजपाल,डॉ.अश्वनी व सुदेश मितर पुरी इयादि के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के निवास पहुचकर भाजपा को अलविदा कह कांग्रेस का दामन थाम लिया। रणदीप सुरजेवाला ने प्रवेश मेहता और उनके साथ आए समर्थकों का माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। इस मौके पर रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि उनहें उम्मीद है कि प्रदेश मेहता पूरी मेहनत और लगन से पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाएगें और यादा से यादा लोगों को इस पार्टी से जोडऩे का काम करेगें। उहोनें कहा कि हमारा असली मकसद इन जुमलेबाजों से जनता को बचाना है क्योकि इन्होनें पिछले लगभग चार वर्ष से भी ज्यादा के कार्यकाल में काम तो कुछ किया नहीं उल्टा जनता को भ्रमित किया है। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 2019 के चुनाव में जनता भाजपा को सत्ता से उखाड़कर कांग्रेस को काबिज करेगी। इस अवसर पर प्रवेश मेहता ने कहा कि कांग्रस पार्टी का जनता के प्रति लगाव और प्यार देखकर वे भी अछूते नहीं रहे और आज उन्होनें इस पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। प्रवेश मेहता ने कहा कि वे पूरी निष्ठा व ईमानदारी से पार्टी की सेवर करेगें।