उद्योगमंत्री विपुल गोयल और मार्किट कमेटी के चेयरमैन पर पंजाबी नेता प्रवेश मेहता ने करोड़ो का हेरफेर करने का लगाया आरोप।
CITYMIRR0RS-NEWS- कांग्रेसी नेता और शहर के जाने माने पंजाबी नेता प्रवेश मेहता ने कहा कि हरियाणा के उद्योग मंत्री और उसके करीबियों ने फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में खुलेआम लूट मचाई हुई है। उद्योग मंत्री बाते तो विकास की बड़ी बड़ी करता है लेकिन विकास होता कहीं दिखाई नहीं देता, जहां विकास का खाका तैयार भी किया जा रहा होता है तो समझ लो मंत्री जी का इसमें निजी स्वार्थ है। प्रवेश मेहता ने कहा कि शहर में इन दिनों ओल्ड फरीदाबाद सब्जी मंडी की चर्चाएं खूब हो रही है क्योकि इस सब्जी मंडी को हटाने से लेकर तथा वहां के दुकानादारों को दुकाने अलॉट करने में उद्योग मंत्री और मार्किट कमेटी के चेयरमेन ने जो भारी धांधली की है उसमें लाखों नहीं करोड़ो का हेरफेर हुआ है। उन्होनें कहा कि ओल्ड सब्जी मंडी को हटाकर सेक्टर-16 में शिफ्ट किया गया। हटाई गई सब्जी मंडी के दुकानदारों में से इक्का दुक्का को फड़ दी गई। जो सब्जी नहीं बेचते थे लेकिन मंत्री और चेयरमेन के चहेते थे उन्हें फड़ दी गई मोटा माल लेकर। प्रवेश मेहता ने कहा कि जहां से मंडी हटाई गई है वहां गन्दगी के ढेर लग गए है और चारों और मच्छरों का साम्राज्य हो गया है। प्रवेश मेहता ने कहा कि वे जल्दी ही इस गंभीर मामले को लेकर जिला उपायुक्त से मिलेगें और उन्हें ज्ञापन देकर निवेदन करेगें कि सब्जी मंडी की फड़ो में हुई धांधली की जांच की जाए और दोषियों को सजा दी जाए और साथ ही साथ जिन्हें फड़ नहीं मिली है उन्हें फड़ दिलाई जाए। उन्हानें कहा कि मंत्री का पूरा विधानसभा क्षेत्र अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है चाहे अजरौंदा गांव हो,सीही हो,भूड़-बसेलवा हो या फिर नहर पार का क्षेत्र हो गन्दगी,सीवरेज और खराब सड़को से बेहाल है जरा सी बारिश होने पर घुटनों घुटनों तक पानी भर जाता है पानी निकासी का कोई प्रबंध ही नहीं है। प्रवेश मेहता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीबों की रक्षक है और हमेशा उनके हित की लड़ाई हमेशा से लड़ती आई है। उन्होनें कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है क्योकि भाजपाईयों ने सिर्फ झूठे सब्जबाग दिखाए है।