प्रवेश मेहता के कार्यकर्ता सम्मेलन में भीड़ देखकर गदगद हुए डॉ.अशोक तंवर।
ओल्ड फरीदाबाद के अग्रसेन भवन में कांग्रेसी कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन पूर्व पार्षद एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रवेश मेहता द्वारा किया गया जिसमें हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशध्यक्ष डॉ.अशोक तंवर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। इससे पूर्व कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर डॉ.अशोक तंवर का प्रवेश मेहता ने अपने हजारों समर्थकों के साथ बड़ी माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर जिला प्रभारी मोहम्मद बिलाल,हरियाणा प्रदेश(युवा) के सचिव नलिन हुडड़ा,प्रदेश कांग्रेस के सचिव सुमित गौड,ज्ञानचन्द आहूजा,एस.एल शर्मा,सतबीर डागर,राकेश भड़ाना व कांग्रेसी नेत्री रेनू चौहान भी मुख्य रूप से उपस्थित थी। इस मौके पर कार्यकताओं को संबोधित करते हुए डॉ.अशोक तंवर ने कहा कि सोनिया गांधी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर पूरे देश में खुशी की लहर है और भाजपा खेमा मायूस है क्योकि सोनिया गांधी कांग्रेस का वो मजूबत पेड़ है जिनके कार्यकाल में देश में विकास के पहिए को कभी ब्रेक नहीं लगी और हर वर्ग खुशहाल हुआ है। डॉ.अशोक तंवर ने कहा कि भाजपा देश का सर्वनाश करने पर तुली है और उसे गरीब जनता के दुख दर्द दिखाई नहीं दे रहे है। उन्होनें कहा कि बेटी बचाओं,बेटी पढ़ाओं का नारा देने वाली इस सरकार में बहु बेटियां सुरक्षित नहीं है। इनका एक सासंद कहता है कि बिहार से बहुंए लाएगें तो मुख्यमंत्री उससे भी आगे निकलकर कहते है कि कश्मीर से बहुएं लाएगें इससे भाजपा का असली चेहरा उजागर होता है। उन्होनें कहा कि प्रवेश मेहता के पार्टी में आने से मजबूती मिलेगी और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी अपने पिछले सभी रिकार्ड तोडक़र सत्ता संभालेगी। इस मौके पर प्रवेश मेहता ने कहा कि कांग्रेस ही है जो लोगों के लिए अच्छा सोच सकती है क्योकि इसके नेताओं ने हमेशा देश की खातिर अपने प्राणों की आहूति तक दे डाली। उन्होनें कहा कि आज फरीदाबाद शहर की जो हालत है वो किसी से छुपी नहीं है क्योकि यहां का मंत्री सिर्फ रिकार्ड बनाने में विश्वास रखता है जनता के दुख दर्द से उसे कोई लेना देना नहीं। प्रवेश मेहता ने कहा कि आज फरीदाबाद जो विश्व के सबसे प्रदूषित शहरों में शुमार हुआ है उसका सारा श्रेय मंत्री विपुल गोयल को जाता है। मंत्री जी ने शहर की जनता से कहा था कि अगर एक भी सडक़ टूटी मिली तो में चुनाव नहीं लडग़ा,पूरे फरीदाबाद शहर की सडक़े टूटी पड़ी है अब मंत्री जी क्या मुंह लेकर जनता के सामने जाएगें। उन्होनें कहा कि भाजपा राज में हर वर्ग का बुरा हाल है काम ध्ंाधे सब चौपट हो गए है लेकिन कांग्रेस राज में सभी खुश रहते थे। इस अवसर पर अमन,नेत्रपाल अधाना,डा.धर्मदेव आर्य,इन्दर दलाल,मनेाज अग्रवाल,अनीशपाल,गौरव चौधरी,लक्षमण खंदावली,मोनू ढिल्लन,नरेश वैष्णव,गुलविन्दर मेहता,निरंजन सिंह,सुरेन्द्र अरोड़ा,अयूब खान,हरीश चन्दर,बदल सिंह जाटव,केडी शर्मा,मास्टर हुकमचन्द,सचिन सैनी,रोहित सैनी,महेश माहौर,लखन,सतबीर पहलवान,अनुज शर्मा एडवोकेट,राकेश तलवार,सुरेश अग्रवाल,राजन सिंगला,महेन्द्र कटारिया,नरेश मेहता,जयकिशन,रानी शर्मा,प्रकाश रानी सहित हजारों लोग मौजूद थे।