फरीदाबाद, हिसार और करनाल में खुलेंगे पासपोर्ट दफ्तर
citymirrors-news- केन्द्रीय विदेश मंत्रालय द्वारा संचार मंत्रालय के डाक विभाग के सहयोग से देश के हर जिले में पासपोर्ट सेवा केन्द्र खोलने की एक नई पहल के तहत प्रथम चरण में ‘डाक घर पासपोर्ट सेवा केन्द्र’ (पीओपीएसके) खोलने के लिए हरियाणा के तीन जिलों का चयन किया गया है। जिसके तहत फरीदाबाद, हिसार और करनाल में खुलेंगे पासपोर्ट दफ्तर। हरियाणा सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्रीय विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को सम्बोधित एक लिखित पत्र में बताया है कि पीओपीएसके खोलने के लिए चुने गए हरियाणा के तीन जिलों में हिसार,करनाल और फरीदाबाद शामिल हैं। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री को यह भी सूचित किया है कि प्रथम चरण के पूरा होने के उपरांत उनका मंत्रालय इस योजना का दूसरा चरण शुरू करने का भी इच्छुक है और यदि राज्य सरकार कोई सुझाव देती है तो इसमें हरियाणा के और जिलों को शामिल करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने योजना के प्रथम चरण में हरियाणा के तीन जिलों को शामिल करने के लिए केन्द्रीय मंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा है कि पीओपीएसके खुलने से लोगों को तुरंत लाभ होगा। वहीं फरीदाबाद में पासपोर्ट दफ्तर खुलने से शहरवासियों को अब गुड़गांव और दिल्ली के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे। स्मार्ट सिटी की और बढ़ते फरीदाबाद के कदम में यह कार्य मील का पत्थर साबित होंगा।