CITYMIRRORS-NEWS- अब जिले के लोग अपने पासपोर्ट यहीं पर बनवा सकेंगे। यहां के लोगों को अब पासपोर्ट बनवाने को दिल्ली तथा गुरुग्राम का रुख नहीं करना पड़ेगा। जिले के मुख्य डाकघर में बनने वाले पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारंभ हफ्ते, दस दिन में कर दिया जाएगा। कई दिनों से केंद्र की इमारत का निर्माण कार्य चल रहा था, जो अब अंतिम चरणों में है।
केंद्र सरकार ने आम बजट में मुख्य डाकघरों में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने की घोषणा की थी। इसके बाद यहां के नेहरू ग्राउंड स्थित मुख्य डाकघर में तैयारियां शुरू की गईं थी। डाकघर फरीदाबाद मंडल के अधीक्षक रोहताश ¨सह ने बताया कि पासपोर्ट के आवेदन जमा करने से लेकर जांच प्रक्रिया तक सारा कार्य डाक विभाग की ओर से ही पूरा किया जाएगा। पासपोर्ट के मामले में लोगों को राहत मिलेगी। रोहताश ¨सह ने बताया कि लोगों की सेवा के लिए केंद्र खोले जाने कीे अभी तारीख तय नहीं की गई है। पूरी उम्मीद है कि इसी महीने पासपोर्ट केंद्र खोल दिया जाएगा।