वमानी ओर्वसीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पुलिस विभाग को पैट्रोलिंग के लिए दी गई पीसीआर वैन
CITY-MIRRORS-NEWS-सेक्टर-14 स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के तहत फरीदाबाद पुलिस को पैट्रोलिंग के लिये पीसीआर वेन दी गई। इस अवसर पर मुख्यतिथि के रूप में पुलिस आयुक्त डॉ हनीफ कुरैशी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में केसी लखानी और बीआर भाटिया ने पुलिस कमिश्नर का बुके द्वारा स्वागत किया । वहीं मनमोहन गर्ग डिप्टी मेयर नगर निगम
का स्वागत प्रसिद्ध उद्योगपति आरएस गांधी ने किया । इस मौके पर भूपेंद्र डी .सी .पी सैन्ट्रल, आत्माराम ए .सी .पी सैन्ट्रल ,इंस्पेक्टर राजदीप थाना प्रभारी सैन्ट्रल का स्वागत उद्योगपति वह एफसीसीआई के प्रधान एचके बत्रा ने किया गया। पुलिस आयुक्त डॉ हनीफ कुरैशी ने वमानी ओर्वसीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा दी गई पीसीआर वेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया है। इस मौके पर पुलिस आयुक्त ने संबोधित करते हुए कि हमने स्मार्ट पुलिसिंग के अन्तर्गत ’’आपकी सुरक्षा आपके साथ’’ एक कार्यक्रम शुरू किया है। इसमें लोग पुलिस के साथ मिलकर सुरक्षा कर सकते है। इसी कार्यक्रम के तहत आज शहर के गणमान्या लोगों और विशेष रुप से वमानी
ओर्वसीज प्राइवेट लिमिटेड चेयरमैन बी .आर भाटिया का हार्दिक धन्यवाद करता हूं। और आप लोगों को यकीन दिलाता हूं कि पुलिस शहर की सुरक्षा में पहले से और अधिक अर्लट रहेगी । अन्होंने कहा कि इस एरिया में पुलिस पहले से ज्यादा पैट्रोलिंग करेगी। इससे लोगों का पुलिस के प्रति विशवास बढेगा। वहीं अवसर पर वमानी ओर्वसीज प्राइवेट लिमिटेड चेयरमैन बी .आर भाटिया बी .आर भाटिया ने कहा कि हमें पुलिस आयुक्त के कार्यक्रम ’’आपकी सुरक्षा आपके साथ’’ से काफी प्रोहत्सान मिला। इसलिए हमनें फरीदाबाद पुलिस को पैट्रोलिंग के लिए पी .सी.आर .वैन दी है और इसी तरह और भी लोग पुलिस के साथ आये.