केसीएल ग्रुप द्वारा पैट्रोलिंग के लिए दी गई पी.सी.आर वैन।
CITYMIRRORS-NEWS-सेक्टर-14 के सामुदायिक भवन में केसीएल ग्रुप द्वारा पैट्रोलिंग के लिए दी गई पी.सी.आर वैन का पुलिस कमिश्नर डॉ हनीफ कुरैशी ने शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर केसीएल ग्रुप के डायरेक्टर संजीव खेमका ने पुलिस कमिश्नर का पौधा देकर स्वागत किया । इस अवसर पर आरडब्ल्यूए के मेंबर्स और कइ उद्योगपति उपस्थित रहे। लोगों को संबोधित करते हुए पुलिस कमिश्नर ने कहा कि केसीएल ग्रुप द्वारा दिए गए पीसीआर वैन को जो सेक्टर-14 की सुरक्षा के लिए उपयोग किया जाएगा । इसके लिए एफआईए के प्रधान और खेमका ग्रुप के डायरेक्टर संजीव खेमका बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद ही ऐसा शहर है जहां लोगों का पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज की भलाई और सुरक्षा के लिए लोग आगे आते है। इससे जहां लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास तो बढ़ेग ही । वहीं शहर क्राइम मुक्त बनने की और अग्रसर रहेंगा । शहर को र्स्माट सिटी बनाने के लिए हमसब को ऐसे ही आगे आना पड़ेगा। इस अवसर पर संजीव खेमका ने कहा कि उन्हें पुलिस कमिश्नर के आपकी सुरक्षा आपके साथ कार्यक्रम से काफी प्रोत्साहन मिला । इसलिए केसीएल ग्रुप द्वारा फरीदाबाद पुलिस को पैट्रोलिंग के पीसीआर दी गई । उन्हें उम्मीद है शहर के कई लोगों ऐसे कार्यों के लिए आगे आएगें। केसीएल ग्रुप ने समय समय पर शहर को आगे बढ़ाने और सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेने का काम किया है। इस मौके पर सेक्टरवासियों इस मौके पर डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग उद्योगपति केसी लखानी ,आरपी हंस ,एसके गोयल ,अरुण बजाज,गौतम चौधरी ,आरडब्ल्यूए प्रधान एस खंडेलवाल एच के बत्रा आरएस गांधी डीसीपी भुपेंद्र सिंह व अन्य मौजूद रहेे।