बिजली पानी की किल्लत को लेकर लोगों का गुस्सा सांतवे आसमान पर
CITYMIRRORS-NEWS-बिजली पानी की किल्लत को लेकर बुधवार को दिनभर जगह जगह प्रदर्शन का दौर चलता रहा । कही लोगों ने रोड जाम किया तो कही महिलाओं ने मटके फोड़कर अपना गुस्से का इजहार किया। मई की शुरुआत ही जहां गर्मी का तापमान बढ़ने लगा है। वहीं बिजली पानी की किल्लत के कारण लोगों का पारा सांतवे आसमान पर पहुंच गया है। सुबह के समय मस्जिद चौक दो और तीन की सड़क पर लोगों ने पानी की समस्या को लेकर जाम लगा दिया। और स्थानीय पार्षद संदीप भारद्वाज के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । इसके बाद एसआरएस पर्ल सोसायटी के लोग सेक्टर-12 लघु सचिवालय डीसी को ज्ञापन देने पहुंचे । सोसायटी के लोगों ने बताया कि पिछले दो दिन से उनके यहां बिजली नहीं आई है। बच्चे स्कूल नहीं गए। पानी की समस्या सो अलग है। फ्रिज में रखा खाने का समान खराब हो गया । इंवेटर भी डिसचार्ज हो गया है। वहीं नगर निगम में सेक्टर-22 की स्थानीय महिलाएं पानी की समस्या को लेकर मटका फोड़ प्रदर्शन करने पहुंची। इस दौरान महिलाओं ने बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की । वहीं इसके बाद शाम को केएल मेहता रोड पर एनआइटी पांच एम ब्लॉक के लोगों ने जाम लगा दिया। लोग सड़क पर बैठ गए। और स्थानीय विधायक सीमा त्रिखा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । करीब आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया। तब जाकर ट्रैफिक चालू हो सकी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दो बार आंधी आने के बाद चलो मान लेते है कि बिजली की किल्लत हो सकती है। लेकिन दो दिन से बिजली आती है। तो पानी नहीं आता । पानी आता है तो बिजली नही आती । कोई अधिकारी समस्या को सुनने को तैयार नहीं ।