Citymirrors.in-फरीदाबाद। युवा भाजपा नेता विजय बैंसला ने कहा कि छठे चरण के लोकसभा चुनाव में जिस तरफ फरीदाबाद की जनता ने बढ़ चढक़र भाग लिया और इस चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इसके लिए जनता धन्यवाद की पात्र है। विजय बैंसला ने कहा कि जनता तपती धूप में भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर के समर्थन में वोट डालने के लिए मतदान केन्दों पर भारी संख्या में पहुंची इससे एक बात तो साफ है कि लोग माननीय मंत्री जी से कितना प्यार करते है और उन्हें एतिहासिक जीत दिलाकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजूबत करना चाहते है। विजय बैंसला ने कहा कि यह उन लोगों के भी मुंह पर तमाचा है जो यह कहते फिर रहे थे कि शहर के लोग कम मतदान करते है। विजय बैंसला ने कहा कि 23 मई के नतीजे इस बात पर मुहर लगाएगें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी टीम के सभी मंत्रियों के पांच वर्ष का कार्यकाल सराहनीय और उपलब्धियों भरा रहा जिसमें आमजन के हित में फैसले लिए गए और राष्टहित को सर्वोपरि रखा गया।