दशहरा ग्राउंड में रामलीला कार्यक्रम करने की इजाजत मिली।
CITYMIRRORS-NEWS-गुरूवार को जनता रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने नगर निगम जॉइंट कमिश्नर मुकेश सोलंकी से मुलाकात की और दशहरा ग्राउंड में रामलीला कार्यक्रम करने की इजाजत मांगी। कमेटी के पदाधिकारियों ने अारोप लगाया कि कमेटी की तरफ से दो महीने पहले ही दशहरा ग्राउंड में रामलीला करने की इजाजत मांगी थी लेकिन निगम ने अभी तक इजाजत नहीं दी। गुुरूवार को जब लोग जॉइंट कमिश्नर अॉफिस आए तो उनके साथ विशेष रुप से आप प्रार्टी के सीनियर लीडर धर्मवीर भड़ाना भी मौजूद थे। उन्होंने भी इस मुद्दे पर निगम जॉइंट कमिश्नर से बातचीत की । जिसके बाद मुकेश सोलंकी ने उन्हें इजाजत दे दी।जनता रामलीला कमेटी के प्रधान मानकचंद भाटिया, वेद भाटिया, पूर्व पार्षद राजेश भाटिया ने बताया कि साल 1997 से ही कमेटी दशहरा ग्राउंड में रामलीला का कार्यक्रम करती आ रही है। हर साल रामलीला करने की इजाजत मिल जाती थी लेकिन इस साल देरी हो गई। गुरूवार से कार्यक्रम की शुरूआत होनी थी। इसकी को लेकर लोग जॉइंट कमिश्नर ऑफिस आए। इस मौके पर कमिटी के सदस्यों ने बताया कमेटी की तरफ से दो महीने पहले ही लेटर दिया गया है। लेकिन निगम अधिकारियों ने इजाजत नहीं दी। इस पर नगर निगम जॉइंट कमिश्नर ने तुरंत फाइल अप्रूव कर दी। इस मोके पर अशोक, सतीश भाटिया, प्रभुदयाल भाटिया, सन्नी भाटिया, राम प्रकाश, हरीश गुलाटी, विकास भाटिया आदि पदाधिकारी मौजूद थे।