पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने बातचीत के बाद स्ट्राइक रोक दी ।
CITYMIRRORS-NEWS-केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र सिंह के साथ हुई बैठक के बाद सभी पेट्रोल पंप संचालकों ने हड़ताल टालने का फैसला लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि 16 जून से रोज बदलने वाले रेट पेट्रोल पंप पर रात 12 बजे की जगह सुबह छह बजे बदले जाएगेे। फरीदाबाद में कुल 84 पेट्रोल पंप है। वहीं हड़ताल को लेकर शहरवासियों की चिंता शुक्रवार से बढ़ने वाली थी। क्यों कि स्ट्राइक के बाद सरकारी पेट्रोल पंपों पर लोगाें की भीड़ बढ़ जाएगी । सरकारी पेट्रोल पंपों ने इसको लेकर अपनी तैयारी भी पूरी कर ली थी। पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन के महासचिव मनमोहन गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को सभी पेट्रोल पंपों संचालकों ने शुक्रवार से केंद्र सरकार के इस नए नियम के खिलाफ स्ट्राइक करने का फैसला लिया था। मनमाेहन गुप्ता ने बताया कि नए रेट के हिसाब से संचालकों को रोजाना मीटर को सेट करने के लिए काफी समय खर्च करना होंगा।जिले के पेट्रोल पंपों पर ओटोमेटिक मीटर नही लगे हुए है। इससे पेट्रोल पंपों की परेशानी और बढ़ जाएगी । दिल्ली में गुरुवार को केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री से बातचीत के बाद पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने स्ट्राइक रोक दी है। अब प्रतिदिन बदलने वाले रेट रात 12 बजे की जगह सुबह छह बजे बदले जांएगे। ऐसे में पेट्रोल पंप की हड़ताल टलने से लोगों को काफी राहत मिली है।