रोटरी क्लब ग्रेस द्वारा फलदार-छायादार पौधे लगाना एक सराहनीय कार्य है । मूलचन्द शर्मा
CITYMIRRORS-NEWS- रोटरी क्लब ग्रेस ने हरित फरीदाबाद अभियान के तहत राजकीय प्राथमिक स्कूल सेक्टर-62 आशियाना व आदर्श नगर फेस-2 बल्लबगढ़ में 11-11 फलदार-छायादार पौधे लगाकर उन्हें वृक्ष बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक मूलचन्द शर्मा ने पौधारोपण करने के बाद अपने उद्बोषन में कहा कि पौधा लगाना, उन्हें हरा-भरा व वृक्ष बनाना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। उनके विधानसभा क्षेत्र में इस बार हजारों की संख्या में पौधा रोपण का पुनीत कार्य चल रहा है। उन्होंने रोटरी क्लब ग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा उनके विधानसभा क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में पौधा रोपण करके और इन स्कूलों को अलमारी, मेज, दरी, ब्लेकबोर्ड आदि सामग्री सहयोग के रूप में देने पर उनका आभार प्रकट किया।इस मौके पर रोटरी ग्रेस के प्रधान गौतम चौधरी, सचिव रमेश झंवर अन्य पदाधिकारी विजय गुप्ता, संजीव ग्रोवर, अनुभव माहेश्वरी, मानव सेवा समिति के अध्यक्ष पवन गुप्ता, चेयरमैन अरुण बजाज, मुख्य संयोजक कैलाश शर्मा, बी.ई.ओ. अनीता शर्मा ने मुख्य अतिथि का शाल, स्मृति चिन्ह देकर अभिनन्दन किया। कार्यक्रम में समाजसेवी पारस जैन, बृजलाल शर्मा, राकेश गुर्जर , बुद्धा सैनी, पार्षद हरप्रसाद गौड, अध्यापक मीना, पूनम, ऊषा, सुखदेव, योगेश आदि मौजूद रहे।