पेड़-पौधों के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। वीरेंद्र सिंह भड़ाना
Citymirrors.in-ग्रीनफील्ड कॉलोनी स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्रागण में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर ग्रीनफील्ड कॉलोनी आरडब्ल्यूए प्रधान वीरेंद्र सिंह भड़ाना ने पीपल का पौधा लगाया। वहीं चलाये गये स्वच्छता अभियान में श्रमदान किया। इससे पहले मंदिर पहुंचने पर मंदिर कमिटी के संरक्षक और आरडब्ल्यूए प्रधान वीरेंद्र सिंह भड़ाना का स्थानीय लोगों ने बुके देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए प्रधान वीरेंद्र सिंह भड़ाना ने कहा कि ग्रीनफील्ड कॉलोनी में रहने वाले सभी लोग आज यह कसम ले कि वह आनेे वाले मानसून सीजन में पौधा लगाने के साथ ही दूसरों को भी इसके लिये प्रेरित करेंगे। और पौधे की देखभाल तब तक करंगे जबतक पौधा बढ़ नही जाता। वीरेंद्र सिंह भड़ाना ने कहा कि आज फरीदाबाद में प्रदूषण सबसे बड़ी समस्या है जिस पर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है। सिर्फ प्रशासन और नेताओं के जिम्मे इस दायित्व को नहीं छोड़ा जा सकता है । इसके लिए जनता को आगे आकर इस मुहिम को आगे बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा कि- पेड़-पौधों के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। आरडब्ल्यूए प्रधान वीरेंद्र सिंह भड़ाना ने कहा कि हर मनुष्य को अपने जीवन में एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। जिस प्रकार लोग अपने बच्चों से प्यार करते हैं ठीक उसी प्रकार पौधे से भी प्यार करना सीखें ताकि क्षेत्र में पर्यावरण संतुलन बना रहे। इस मौके पर देवेंद्र महेंदीरता , विजय सिंह, सुशील शर्मा, प्रवीन, बी के टंडन, के गांगुली, अशोक त्रेहन, विनोद,धमेंद्र बिधूड़ी,तिलकराज, नंदी,जगननाथ खेड़ा, पारुल बाबा, सीमा डे, रमाअरोड़ा, प्रेमनाथ शर्मा, अतुल सरीन सहित मौजूद कई लोग ने पौधा रोपण और सफाई अभियान में भाग लिया।