पौधे लगाकर पर्यावरण को रखा जा सकता है शुद्ध : रुप सिंह नागर
भाजपा नेता ने सच्चा सौदा संस्था के साथ मिलकर रोपे 5 हजार पौधे
CITYMIRRPRS-NEWS- भाजपा के वरिष्ठ रुप सिंह नागर ने कहा है कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पौधारोपण अति आवश्यक है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि वह कम से कम एक-एक पौधा अवश्य लगाए तथा उस पौधे की अपने पुत्र की तरह देखभाल करें। श्री नागर आज तिगांव में डेरा सच्चा सौदा द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में लगभग 5000 फलदार पौधे लगाए गए, जिन्हें तिगांव के झांडा मंदिर सहित विभिन्न इलाकों में लगाया गया। भाजपा नेता श्री नागर ने स्वयं अपने हाथों से पौधे रोपे तथा उन्हें अपने हाथों से पानी भी दिया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए रुप सिंह नागर ने कहा कि बढती भीडभाड वाली जिंदगी में पर्यावरण को शुद्ध रखना जरुरी है और इसका सबसे सही माध्यम पौधारोपण ही है, पौधे लगाने से जहां हमें आक्सीजन मिलती है वहीं हवा भी शुद्ध रहती है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि आज लगाए गए सभी पौधों को अपने बच्चों की तरह देखभाल करें। वहीं उन्होंने पौधारोपण के लिए डेरा सच्चा सौदा के कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश में पौधारोपण को बढ़ावा दे रही है। इस अवसर पर धर्म सिंह इंसा, बंघीदास बूटासिंह, रामपाल सेवादार, शकुंतला, सत्यप्रकाश खटाना सेवादार, अमन नागर सहित अनेकों सेवादार मौजूद थे।