पौधारोपण कर हरियाली को बढ़ाने का काम करना चाहिए। मुकेश शर्मा
CITYMIRRORS-NEWS-अशोका एन्क्लेव विकास मंच के सदस्यों ने अशोका एन्क्लेव ऐ ब्लॉक स्थित शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में वृक्षारोपण किया। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिला सचिव मुकेश शर्मा ,शालीन मंगला, धर्मेंद्र कुमार पांडेय ,बृजेश शर्मा, विजय चौहान,विनय गर्ग,नवीन मेहरा,पुष्पा शर्मा,मोनिका मंगला, नीतू शर्मा,अन्नू पांडेय आदि ने किया पौधरोपण ।। इस अवसर पर पूर्व जिला सचिव मुकेश शर्मा ने कहा कि पौधारोपण करने का यह समय सबसे उत्तम समय है। और सबसे बड़ी बात है कि आज के समय में लोग पेड़ों को तो काटे जा रहे है। लेकिन पौधारोपण के प्रति जागरुकता कम होती जा रही है। ग्लोबल वार्मिंग में बदलाव जिस तेजी से बदल रहा है। धरती के लिए यह बहुत बड़ी चिंत्ता है। इसलिए जहां भी उत्तम जगह मिले पौधा लगाकर हरियाली को बढ़ाने का काम करना चाहिए।