खिलाड़ी शिक्षा के साथ साथ खेलों में भी अपनी अग्रणीय भूमिका निभाये। प्रदीप राणा
citymirrors-news-पंजाब स्पोर्टस क्लब द्वारा आयोजित तीसरी मुकेश पटवाल मैमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट में पंजाब स्पोर्टस क्लब ने विजयश्री हासिल की। इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में फरीदाबाद नगर निगम की महापौर सुमन बाला, जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष आनंद मेहता, पार्षद मनोज नासवा, एनआइटी विधानसभा क्षेत्र के जननायक और समाजसेवी प्रदीप राणा मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर सुमन बाला ने कहा कि खेल वह है जिससे हम स्वास्थ्य व मानसिक दोनो तरह से ठीक रह सकते है। उन्होंने कहा कि खेलों का भी जीवन में काफी महत्व है। वहीं प्रदीप राणा ने कहा कि खिलाड़ी शिक्षा के साथ साथ खेलों में भी अपनी अग्रणीय भूमिका निभाये ताकि आप अच्छे खिलाडी बनकर किसी भी मुकाम को हासिल कर सके। समाजसेवी प्रदीप राणा ने जीतने वाले खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर फरीदाबाद जिला फुटबाल संघ के प्रधान आनंद मेहता ने कहा कि फुटबाल एक ऐसा खेल है जिससे शारीरिक कसरत होती है। उन्होंने कहा कि इस खेल को खेलने वाला खिलाडी काफी मजबूत होना चाहिए ताकि वह मैदान में सरपट दौड सके और अपना मुकाम हासिल कर सके।
इस प्रतियोगिता की सफलता में पंजाब स्पोर्टस क्लब के प्रधान गोपाल शर्मा, प्रदीप शर्मा पीटर, संजय खनेजा सहित पूरे क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस अवसर पर गुलजार अहमद, रविन्द्र भाटिया, अमित आहूजा, मोहन बीकानेर, रमेश सब्बरवाल गुरूजी, संजीव ग्रोवर, जाफर खान, रफीक अहमद, बसीम मिर्जा, सतनाम सिंह मंगल, दीना सहित फीकम की टीम व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।