खेलने से बच्चे हिट और फिट रहते हैं। प्रदीप राणा
CITYMIRRORS-NEWS-खेलों में हिस्सा लेने से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। इसलिए उन्हें पढ़ाई के साथ ही खेलों में भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लेना चाहिए।खेलने से बच्चे हिट और फिट रहते हैं। यह बात एनआइटी विधानसभा 86 से भावी प्रत्याशी प्रदीप राणा ने कहे। सेक्टर-23 संजय कॉलोनी स्थित ए पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की तरफ से तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी प्रदीप राणा पहुंचे। इस मौके पर शिक्षाविद और चेयरमैन सीडब्ल्यूस एचएस मलिक विशेष रुप से मौजूद रहे। इस मौक पर प्रदीप राणा ने अपने संबोधन में कहा कि खेलों का जीवन में महत्त्व व्यक्तित्व के संपूर्ण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का भी पर्याप्त महत्व है। मानसिक विकास तब तक अपूर्ण है जब तक शारीरिक … टेलीविज़न के सामने बैठे-बैठे बच्चे सुस्त होते जा रहे हैं, ऐसे में तो खेल और भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने विजेता बच्चों बधाई देते हुए आयोजकों से प्रार्थना की इस तरह की खेलकूद प्रतियोगिताएं करते रहे। तीसरे दिन फाइनल मैच में ए.पी. सीनियर सैकेंडरी स्कूल की टीम प्रथम आई, द्वितीय ए.पी. कॉन्वेंट स्कूल तथा तीसरा स्थान फौगाट पब्लिक स्कूल ने प्राप्त किया। खो-खो अंडर-16 लड़कियों में ए.पी. सीनियर सैकेंडरी स्कूल प्रथम, द्वितीय वी.एम. सीनियर सैकेंडरी स्कूल और तृतीय कंचन विद्या मंदिर स्कूल की टीम रही। बैडमिंटन सिंगल में अंडर-14 लडक़ों में जीएमपी कॉन्वेंट स्कूल, अंडर-14 लड़कियों में कंचन विद्या मंदिर स्कूल, अंडर-16 लडक़ों में लोकदीप पब्लिक स्कूल तथा अंडर-16 लड़कियों में कंचन विद्या मंदिर स्कूल ने फाइनलस में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन डबल में अंडर-14 लडक़ों में ए.पी. सीनियर सैकेंडरी स्कूल, अंडर-14 लड़कियों में ए.पी. कॉन्वेंट स्कूल, अंडर-16 लड़कियों में कंचन विद्या मंदिर तथा अंडर-16 लडक़ों में ए.पी. कॉन्वेंट स्कूल ने फाइनल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। , मुकेश डागर, अजय चंदीला, भुवनेश्वर शर्मा, सचिन तंवर, संजीव कुशवाहा, महेश जैन, सरदार मंजीत सिंह, उमेश कुंडू आदि मौजूद रहे जिन्होंने बच्चों को मेडल्स देकर हौंसला बढ़ाया। जिनका स्वागत स्कूल के चेयरमैन जे.पी. अग्रवाल व डायरेक्टर अमन अग्रवाल ने फूलमाला से किया। इस अवसर पर स्कूल की तरफ से बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। मंच संचालकन ललिता व मोनिका मिश्रा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप से रचना अग्रवाल, गिरीश शर्मा, रेनू विश्वकर्मा, जितेश नागर, बिरेन्द्र सोलंकी, सुभाष, धर्मसिंह आदि का सहयोग रहा।