एटीएम बूथ से एटीएम मशीन उखाड़कर गाड़ी में लोड करने की कोशिश ,चोरो ने पुलिसकर्मियों पर किया हमला।

CITYMIRR0RS-NEWS- थाना सेक्टर 58 की एरिया राजीव कॉलोनी में रात्रि करीब 3:30 बजे 4/5 अज्ञात युवकों द्वारा केनरा बैंक के एटीएम बूथ से एटीएम मशीन उखाड़कर गाड़ी में लोड करने की कोशिश के दौरान थाना सेक्टर 58 की पीसीआर इंचार्ज ,एच सी महेंद्र सिंह अपने स्टाफ सहित गश्त के दौरान वहां से निकल रहे थे। इस
दौरान देखा की एटीएम बुथ पर कुछ युवकों ने बुलेरो पिकप गाड़ी बैक करके खड़ी कर रखी है
पुलिस को देख कर सभी आरोपी एटीएम मशीन , जिसको पिकअप गाड़ी में लोड करने की कोशिश कर रहे थे को बूथ के गेट पर छोड़ कर बुलेरो में भागने लगे । जिनका पीसीआर ने पीछा किया पीछा करने के दौरान आरोपियों ने अपनी गाड़ी अचानक रोककर बैक करके पीसीआर में जोरदार टक्कर मारी । इस हमले में एच सी बुरी तरह घायल हो गया।पुलिस ने बदमाशो के खिलाफ थाना सेक्टर 58 में अपराध से संबंधित धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है घायल पीसीआर इंचार्ज महेंद्र अन्य कर्मचारियों की सूझबूझ और अलर्टनेस की वजह से और ATM बुद्ध मशीन को बचा लिया गया। इस पीसीआर वैन को विक्टोरा टूल ग्रुप ने पुलिस पेट्रोलिंग के लिए दिया था सूचना मिलने के बाद विक्टोरा टूल्स ग्रुप के सीएमडी एस एस बांगा ने घायल महेंद्र और अन्य पुलिसकर्मियों से हॉस्पिटल में जाकर मुलाकात करते हुए पुलिसकर्मियों के हौसले की अफजाई की। ऐसे दिलेर और हिम्मत वाले पुलिसकर्मियों की हर संभव मदद का भरोसा दिया । बांगा ने कहा की वैन की मदद से सेक्टर और कॉलोनियों में गश्ती बढ़ी है इसी का नतीजा है कि कई बार बदमाशों के मंसूबे फेल हुए हैं। गौरतलब है की पुलिस पब्लिक पार्टनरशिप के तहत बड़ी संख्या में शहर के उद्योगपतियों ने पुलिस को पीसीआर वैन उपलब्ध कराई थी जिसका फायदा आज पुलिस को मिला। विक्टोरा टूल्स ग्रुप द्वारा पुलिस विभाग को अर्टिका गाड़ी सुरक्षा के लिये दी गई थी। बीती रात चोरो ने जब पुलिस पर हमला किया उस समय पुलिसकर्मी अर्टिका कार में सवार थे । टक्कर मारने के बाद भी पुलिसकर्मियों को ज्यादा चोट नही आई।पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए क्राइम ब्रांच की टीम लग गई है।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments