बी. के हॉस्पिटल मे दांतो का इलाज कराने के लिए लाए गए एक कुख्यात कैदी को उसके बाइक सवार दो दोस्तों ने हवा फयरिंग करते हुए छुड़ा कर फरार हो गए।
CITYMIRR0 RS-NEWS- बी. के हॉस्पिटल में आज सुबह दांतो का इलाज कराने के लिए लाए गए एक कुख्यात कैदी को उसके बाइक सवार दो दोस्तों ने हवा फयरिंग करते हुए छुड़ा कर फरार हो गए। इस दौरान छोले भठूरे खा रहे एक आम शख्स को गोली लग गई,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बी. के. अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया हैं,इस गोली कांड के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर इसके आगे की जांच शुरू कर दी है। फरार कैदी पर हत्या के तक़रीबन 17 मुकदमें दर्ज हैं।
मिली जानकारी के अनुसार नीमका जेल से कुख्यात अपराधी विकास को आज सुबह बी. के. अस्पताल में दांत के दर्द का इलाज कराने हेतु पुलिस कर्मी लाए थे, जैसे ही पुलिस कर्मी डॉक्टर से चेक करवा कर कैदी विकास को बाहर की तरफ ला रहे थे तो पहले से ही घात लगाए बैठे बाइक सवार दो बदमाशों ने हवा फायरिंग शुरू कर दी, जिसे उपस्थित पुलिस कर्मी घबरा गए, इस दौरान कैदी विकास को छुड़ा कर अपने साथ ले गए। इस दौरान छोले -भठूरे खा रहे इकबाल नामक एक बेकसूर शख्स को गोली गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया हैं कि इस घटना के बाद मौके पर तुरंत सबंधित थाने व चौकी के इंचार्ज दयानद पहुंच गए और उसकी जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पता चला की कुख्यात अपराधी मंजीत महाल गैंग का सदस्य हैं और इस पर हत्या के कुल 17 मुकदमें दर्ज हैं।