पुलिसकर्मियों द्वारा महिला की बेल्ट से पिटाई का वीडियो वायरल होने पर सरकार और पुलिस प्रशासन की घोर निंदा करते है।धर्मवीर भड़ाना।
Citymirrors.in-सोमवार को पुलिसकर्मियों द्वारा महिला की बेल्ट से पिटाई का वीडियो वायरल होने से पुलिस की कार्यशैली पर फिर प्रश्न चिन्ह लगा गया । जिसका आप नेेता धर्मवीर भड़ाना ने निंदा की है। उनका कहना है। कि महिला सुरक्षा की बात करने वाली सरकार और पुलिस प्रशाशन पूरी तरह फैल हो रही है। ये वीडियो तो वारयल हो गया। या किसी ने बनाकर वायरल कर दिया। अगर यह वीडियो न बनता और वायरल न होता तो किसी को इसकी जानकारी नही मिलती। ऐसे न जाने कितने अत्यचार महिलाओं सहित अन्य लोगो के साथ यें पुलिस करती है। ऐसे पुलिसकर्मियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिये। अगर है।महिलाओं के प्रति अपराध या किसी मामले में महिलाओं की संलिप्तता होने पर जांच के लिए प्रदेश सरकार ने महिला थाने बनाए हैं।