रात्रि चेकिंग के दौरान क्राइम ब्रांच एनआईटी ने 3 नाइजीरियन को गिरफ्तार कर, कब्जे से हेरोइन और 1लाख ₹ नगद किए बरामद।
CITYMIRR0RS-NEWS- नाइट डोमिनेशन मैं रात्रि चेकिंग के दौरान क्राइम ब्रांच एनआईटी ने 3 नाइजीरियन को गिरफ्तार कर, कब्जे से हेरोइन और 1लाख ₹ नगद किए बरामद।
1.. IKENNA S/O AGHAEBE R/O UMOUERU ANAMBRA NIGERIA At Present- CHATARPUR New Delhi
2… AUSTIN @ Wictor NZUVE CHUKWU S/O MATHIAS R/O IMO STATES OBIZI NIGERIA At Present – Chatrapur New Delhi
3… Yusuf Sani Amed @ SUNNY SUNDAY S/o ONUGBU R/O ASABA NIGERIA At Present – Flat No. 307 Ghitorni Avenu Close 3rd Floor New Delhi
उपरोक्त आरोपी गिरफ्तार कर अपराध से संबंधित धाराओं के अंतर्गत FIR 568 dt 25-8-18 u/s 21,22/61/85 N.D.P.S ACT थाना सूरजकुंड में दर्ज किया गया
दिनाक अगस्त 24/25 ,2018 की रात को नाईट डोमिनेशन के दौरान क्राइम ब्रांच N IT प्रभारी अनिल छिल्लर की टीम ने थाना सूरजकुंड के एरिया में शूटिंग रेंज सड़क पर कांत एनक्लेव के पास अपराधियो की धड़पकड़ के लिए नाकाबंदी की हुई थी और सस्पेक्टेड वाहनों की चेकिंग की जा रही थी ।
एक काले रंग की करोला कार बहुत ही स्पीड में आती हुई दिखाई दी तो नाकाबंदी को टाइट किया गया तो ड्राइवर ने बैरिगेट को टक्कर मारकर गाड़ी निकालने की कोशिश की लेकिन क्राइम ब्रांच की मुस्तेदी के कारण गाड़ी को रोक लिया गया।
ड्राइवर व उसके अन्य दो साथी गाड़ी को छोड़कर भागने की कोशिश करने लगा तो क्राइम ब्रांच NIT द्वारा तीनो को पकड़ा गया और इनसे पूछने पर पता चला की ये नाइजीरिया के रहने वाले है।
तलाशी लेने पर तीनों की पेंट की जेबों से 7.5 ग्राम नशीला पदार्थ (हेरोइन) की पुड़िया तथा 1 लाख रुपये भी बरामद हुए, साथ मे इस नशीले पदार्थ हेरोइन को तोलने का छोटा इलेक्ट्रॉनिक वेट करने की मशीन (कांटा) भी गाड़ी से बरामद हुआ। आरोपियों से पासपोर्ट और वीजा के बारे में पूछा गया तो कोई सन्तोष जनक जवाब नही दे सके । उपरोक्त तीनों नाइजीरियन का अदालत से पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी ।
इनसे 7.5 ग्राम नशीला पदार्थ हेरोइन बरामद हुआ है जिसकी कीमत लाखों में है।