पुलिस कमिश्नर और जिला उपायुक्त समीर पाल सरो ने जनता से की शांति बनाये रखने की अपील।
CITYMIRRORS-NEWS- पुलिस आयुक्त डा. हनीफ कुरैशी और शहर के जिला उपायुक्त समीर पाल सरो ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम के खिलाफ आये फैसले के बाद शहर प्रमुख स्थलों का दौरा किया। वहीं फरीदाबाद पुलिस के सभी अधिकारीयों व कर्मचारीयों को अर्लट कर दिया गया है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए 25 डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है। पी.सी.आर. राईडर लगातार गस्त कर रही है। सभी पुलिस अधिकारी डयूटी मैजिस्टैªट के साथ अपने-क्षेत्र में पुलिस बल के साथ बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मैट्रो स्टेशन, अस्पताल, पैट्रोल पम्प, मार्किट, स्कूल, कालेज, सरकारी ईमारतें व प्रमुख मार्गो पर दंगा नियंत्रित दस्ते के साथ टीयर गैस स्कॉड, इन्टीराईटस एक्यूपमैंट/हथियार, मिर्ची, ग्रनेड, रबड बुलैट, टियर गैस सहित मुस्तैद हैं। पुलिस आयुक्त ने फरीदाबाद की जनता से अपील करते हुये कहा कि शहर मेें स्तिथि शांतिपूर्ण है। किसी भी तरह की अफवाओं पर ध्यान न दें और असामाजिक तत्वों पर नजर रखें। उन्होने कहा कि फरीदाबाद निवासी शांतिप्रिय और कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस व सरकार के सहयोगी है। भाईचारे को बनाये रखने के लिए अपने जज्बे को बरकरार रखे। पुलिस आयुक्त स्वंम जाकर डयूटीया चैक की व उचित निर्देश दिये।