बराही माता के मेले में इन दिनों दर्शकों के लिये हो रहा है अश्लील डांस ।
CITYMIRRORS-NEWS-अग्रेजों के जमाने में शुरू हुए ओल्ड फरीदाबाद में लगने वाले बराही माता के मेले में इन दिनों दर्शकों के लिये अश्लील डांस पेश किया जा रहा है,, धर्मकर्म संस्कृति और विरासत को संजोये हुए 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक लगने वाले मेेले में महिला डांसरों द्वारा अश्लील डांस किया जा रहा है, जिसकी पहरेदारी ओल्ड फरीदाबाद थाना पुलिस कर रही है। जिस पर मेले में आने वाले वरिष्ठ दर्शकों का कहना है कि मेले में अश्लील डांस होना संस्कृति पर दाग लगाने जैसा है, आस्था से जुडे हुए मेेले में अश्लील डांस शर्मनाक भरी प्रस्तुति है जिसे बंद किया जाये।हिंदुस्तान में लगने वाले मेलों को संस्कृति और विरासत को संभालने के लिये जाना जाता है। मगर जब लोग चंद रूपये कमाने के लिये देश की संस्कृति और आस्था के साथ खेलते हैं तो उससे शर्मनाक हरकत कोई नहीं होती, ऐसा ही दृश्य इन दिनों ओल्ड फरीदाबाद के तलाब रोड पर लगने वाले आजादी से पूर्व से संचालित बराही माता के मेले में देखा जा रहा है।
जहां मंच पर महिला डांसर जमकर अश्लील डांस कर रही है और इन अश्लील डांस करने वाली और करवाने वाले दलालों की सुरक्षा और पहरेदारी में पुलिस लगी हुई है। ये नजारा मेेले के अर्तगत चल रहे सांस्कृतिक नृत्य कला के नाम से अश्लील डांस के बाहर का है जहां नृत्य मंच के बाहर फरीदाबाद पुलिस की पीसीआर खडी होकर पहरा दे रही है मगर इस पीसीआर के अंदर कोई भी पुलिस कर्मी मौजूद नहीं है, पता करने के बाद पता चला कि पुलिस कर्मी भी नृत्य मंच के अंदर अश्लील ठुमके देखने में व्यस्त हैं और पीसीआर वैन खाली खडी है। जिस अश्लील डांस की हम बात कर रहे हैं जरा आप भी इसकी एक झलक देख लो, बाहर सांस्कृतिक डांस का बोर्ड लगाकर अंदर संस्कृति के साथ किस तरह खिलवाड किया जा रहा है,, मंच पर महिला डांसर एक साथ आपस में कितना अश्लील डांस कर रही है इन दृश्यों को देखकर आप समझ ही गये होंगे की भारतीय संस्कृति में आस्था से जुडे हुए मेलों में क्या इसी तरह प्रस्तुति दी जाती है।इस बारे में मेेले में आये दर्शक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बराही माता का मेला बर्षो से लगता आ रहा है जिसमें कुंड में नहाने से सभी भक्तों का उद्धार हो जाता है, मेेला माता रानी की कृपा से चलता आ रहा है मगर इन दिनों मेेले में चंद रूपये कमाने के लिये कुछ लोग आस्था के इस मेले के साथ खिलवाड कर रहे हैं मेले मेंअश्लील डांस करवाया जा रहा है जो कि शर्मनाक हैं इसे बद करवाया जाये।