बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ता देख तुरंत समर्थन के लिए पहुंचे समाजसेवी प्रदीप राणा।
CITYMIRRORS-NEWS-संजय कॉलोनी सोहन रोड स्थित डेजी पब्लिक स्कूल के 10वीं क्लास के 30छात्र गुरुवार को अंग्रेजी की परीक्षा देने से वंचित रह गए। जिसके बाद पैरेंट्स और स्टूडेंट्स ने जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे समाजसेवी प्रदीप राणा ने स्टूडेंट्स का समर्थन करते हुए धरने पर बैठ गए । और स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की । और कहा कि बच्चे जो देश का भविष्य है उनके साथ ऐसा कैसे हो सकता है। उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य से किसी प्रकार का खिलवाड़ सहन नहीं किया जाएगा। इस दौरान सूचना पर पहुंची जिला शिक्षा अधिकारी सतेंद्र कौर ने लोगों को समझाया । और इस समस्या को समाधान करने का आश्श्वासन दिया। लेकिन स्टूडेंट्स मानने को तैयार नहीं हुए। मौके पर पहुंचे मुजेसर थाना इंचार्ज राजेंद्र कुमार सें समाजसेवी प्रदीप राणा ने बातचीत करते हुए बताया क दोपहर 12:30 बजे से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं क्लास की अंग्रेजी की परीक्षा थी। 10वीं कक्षा के स्टूडेंट सुबह स्कूल प्रवेश पत्र लेने गए थे, लेकिन उन्हें बोर्ड से प्रवेश नहीं आने की बात कहकर वापस लौटा दिया गया। प्रदीप राणा ने कहा कि हरियाणा सरकार एक तरफ विकास का दावा करते नहीं थकती है वहीं बच्चों के विकास के साथ खिलवाड़ कर रही है। मौके पर मौजूद जिला शिक्षा अधिकारी सतेंद्र कौर वर्मा ने स्कूल प्रशासन से बात करने के बाद बताया कि स्कूल प्रबंधन का कोई मामला कोर्ट में चल रहा था और इसका फैसला अा गया है। छात्रों को उनके प्रवेश पत्र उपलब्ध करा दिए जाएगा। जिसके बाद जाम खोल दिया गया।